The Lallantop

सेक्स, फ्री नेटफ्लिक्स के नाम पर CAA सपोर्ट में मिस्ड कॉल ली जा रही है!

88662-88662 पर कॉल करने से नौकरी, इंटरनेट पैक, सब कुछ देने का दावा किया जा रहा है.

post-main-image
अमित शाह ने जो ट्वीट किया, उसके बाद सोशल मीडिया पर उसके उलटे ही पोस्ट वायरल होने लगे.
88662-88662.

एक फोन नंबर है. जिस पर आपको नेटफ्लिक्स का 6 महीने का और एप्पल टीवी का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, 1000 जीबी डाटा मिलेगा, लड़कियों से बात करने का मौका मिलेगा. अगर आप T20 वर्ल्ड कप में चाहते हैं कि धोनी इंडिया को लीड करें, तो इस नंबर पर मिस्डकॉल करिए. अगर आपको 15 लाख रुपये चाहिए, तो इस नंबर पर कॉल करिए. इस नंबर पर कॉल करने से आपको 100 फीसदी नौकरी मिलने की गारंटी है. वगैरह-वगैरह, बातें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं.