The Lallantop

BJP ने पहली लिस्ट में जिन नए चेहरों पर जताया भरोसा, कौन हैं ये नेता?

BJP First Candidates list 2024: BJP ने UP में 4 नए नेताओं पर दांव लगाया है. वहीं दिल्ली से सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) को टिकट मिला है. जो भी चर्चित नए नाम हैं सबके बारे में जानिए

Advertisement
post-main-image
BJP ने UP में 45 पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है. (फोटो- इंडिया टुडे)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं. इस सूची से कई मौजूदा सांसदों के नाम कटे हैं. वहीं कई नए चेहरों को भी मौका मिला है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Delhi

#पहला नाम सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज का है. जिन्हें नई दिल्ली से टिकट मिला है. अभी यहां से विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सांसद हैं.

#पश्चिमी दिल्ली से इस बार कमलजीत सहरावत को टिकट मिला है. अभी यहां से बीजेपी के प्रवेश वर्मा सांसद हैं.

Advertisement
UP के चार नए नाम कौन?

#BJP की लिस्ट में यूपी के श्रावस्ती से राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के बेटे साकेत मिश्र को टिकट को टिकट मिला है.

#बसपा से BJP में शामिल हुए रितेश पांडे को अंबेडकरनगर से टिकट दिया गया है.

#जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, जो पूर्व गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं, उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है.

Advertisement

#इस बार पश्चिमी यूपी के नगीना से ओम कुमार को टिकट दिया गया है.

मध्य प्रदेश 

#भोपाल से प्रज्ञा सिंह का टिकट कटा, उनकी जगह पूर्व मेयर आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है.

#गुना से केपी यादव की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट मिला है.

#सागर से मौजूदा सांसद राजबहादुर सिंह की बजाय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लता वानखेड़े को टिकट दिया गया है.

#रतलाम से जीएस डामोर की जगह मोहन सरकार में वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनिता नागर सिंह चौहान को मौका दिया गया है.

#विदिशा से रमाकांत भार्गव की जगह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

#ग्वालियर से विवेक शेजवालकर का टिकट काट कर पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को चुनाव लड़ाया जा रहा है.

राजस्थान:

 #BJP ने राजस्थान में कांग्रेस से आए दो नेता नागौर से डॉ. ज्योति मिर्धा और डूंगरपुर-बांसवाड़ा से महेंद्र जीत मालवीय को टिकट दिया है.

#भरतपुर (एससी) से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली को टिकट दिया है.

#चूरू से राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा ओलिंपियन देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है.

#जालोर-सिरोही से देवजी पटेल की जगह लुंबाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

#उदयपुर (एसटी) रिजर्व सीट से अर्जुनलाल मीणा की जगह मन्नालाल रावत को प्रत्याशी घोषित किया है.

#केरल के मलप्पुरम में BJP ने इस बार मुस्लिम चेहरे डॉ अब्दुल सलाम पर भरोसा जताया है. डॉ अब्‍दुल सलाम ने साल 2021 के व‍िधानसभा चुनाव में तिरूर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि वो इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे थे.

#पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर भरोसा जताया गया है.

#पश्चिम बंगाल की कांथी लोकसभा सीट से सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है.

#इस बार सरगुजा से चिंतामणि महाराज को टिकट मिला है. जो संत गहिरा गुरु के बेटे हैं और पिछले साल ही BJP में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- BJP ने उम्मीद्वारों की लिस्ट में स्मृति ईरानी के नाम के साथ पहले पारसी लिखा, बाद में हटाया

Advertisement