बिहार की एक टीचर की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इनका नाम है खुशबू आनंद. यह अपने अनोखे अंदाज के चलते पहले भी सुर्खियों में रही हैं. जिसमें ये सरल ढंग से बच्चों को जरूरी चीजें समझाती हैं. अब इनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (Bihar teacher viral video).
बिहार की ये टीचर एक बार फिर वायरल हैं, इस बार मात्राओं की वजह से
Bihar School Teacher Viral Video: बिहार की टीचर खुशबू का एक वीडियो फिर वायरल है. पिछली बार वो बच्चों को गुड टच-बैड टच में फर्क सिखाती नजर आईं थींं. इस बार वजह 'मात्राएं' हैं.

आजतक की खबर के मुताबिक, खुशबू बिहार के बांका जिले की एक शिक्षिका हैं. जो कटोरिया प्रखंड के कठौना माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती हैं. इस बार ये अनोखे तरीके से बच्चों को मात्राएं सिखा रही थीं. जिसका वीडियो आईएएस अधिकारी समेत कई लोगों ने शेयर किया है.
वीडियो में खुशबू आनंद को हाथों से इशारा करके मात्राएं पढ़ाते देखा जा सकता है. इसका वीडियो उन्होंने अपने X अकाउंट पर शेयर किया. लिखा,
मात्रा का ज्ञान. बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो इसके लिए हमें भी कभी-कभी बच्चा बनना पड़ता है. ओर बच्चा बनकर बच्चों के पढ़ने व सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करना अत्यंत ही आनंद की अनुभूति देता है.
ख़बर लिखे जाने तक वायरल वीडियो को 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है. और 600 से भी ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है.
बताया जा रहा है खुशबू ने सरकार के ‘चहक प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण लिया था. जिसके बाद उन्होंने कभी कठिन ज्योमेट्री कविता के जरिए पढ़ाकर दिखाया. तो कभी बच्चों पर से पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए बॉलीवुड गानों का सहारा लिया.
ये भी पढ़ें: कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ी थी! अब 5 पुलिस वाले ही सस्पेंड हो गए, वजह जान लीजिए
बता दें भारत सरकार का चहक कार्यक्रम बनाया गया ताकि स्कूल ना आने वाले बच्चों को आकर्षित किया जा सके.
ये भी सिखाती हैं खुशबूबच्चों के साथ यौन शोषण की घटनाएं, एक बड़ी समस्या है. ऐसे में स्कूलों में इससे जुड़ी जानकारी को शामिल करना भी अहम हो जाता है. इसी क्रम में खुशबू अपने स्टूडेंट्स को गुड टच, बैड टच भी बताती हैं.
माने किस तरह से छूना यौन शोषण है और किस तरह से छूना आम है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें खुशबू बच्चों को इसके प्रति जागरुक कर रही थीं.
वीडियो: ट्रक ड्राइवरों से वसूली करते पकड़े गए पुलिस वाले, कइयों पर FIR, पूरी चौकी सस्पेंड, प्रॉपर्टी की जांच भी होगी