The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP Ghaziabad Kanwariya trash vehicle viral video police took action

कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ी थी! अब 5 पुलिस वाले ही सस्पेंड हो गए, वजह जान लीजिए

UP Kanwar Yatra 2024: कुछ दिन पहले Ghaziabad, UP से कांवड़ियों का एक viral video सामने आया था. जिसमें वो पुलिस की स्टिकर लगी गाड़ी पलट रहे थे. इस मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई की है. मगर कांवड़ियों के खिलाफ नहीं बल्कि खुद अपने ही साथियों के विरुद्ध...

Advertisement
kanwariya up ghaziabad
गाड़ी चालक को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था (Image: social media)
pic
राजविक्रम
1 अगस्त 2024 (Updated: 1 अगस्त 2024, 10:57 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ रोज पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से कांवड़ियों का एक वीडियो वायरल हुआ था (UP Ghaziabad Kanwariya viral video). वीडियो में कांवड़िये पुलिस की स्टिकर लगी गाड़ी को तोड़ते नजर आ रहे थे. मामले में अब अधिकारियों ने बड़ा एक्शन लिया है. पांच पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है. 

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बुधवार, 31 जुलाई को बताया,

दिल्ली-मेरठ रोड पर कांवडियों के लिए आरक्षित लेन पर एक गाड़ी को जाने दिया गया था. जिसमें सायरन और बत्ती लगी थी. साथ में पुलिस के स्टिकर भी लगे थे. इस चार पहिया वाहन को कांवड़ियों के लेन में जाने देने के मामले में पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. 

पुलिस उपायुक्त (DCP) राजेश कुमार ने इन पुलिस कर्मियों की पहचान, सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह और सुनील कुमार के तौर पर की है. वहीं महिला कांस्टेबल रश्मि और यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल निखिल भी इनमें शामिल हैं. 

उन्होंने आगे बताया कि मामले में मधुबन बापूधाम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई है. जबकि SUV गाड़ी चालक अवनीश त्यागी को सोमवार 29 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था.

क्या था पूरा मामला? 

इंडिया टुडे से जुड़े मयंक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास हुई थी. पुलिस के मुताबिक सुबह के दस बजे के आस-पास एक SUV गाड़ी रास्ते से गुजर रही थी. जिस दौरान एक कांवड़िये को टक्कर लगने की बात कही गई. जिससे नाराज कांवड़ियों ने गाड़ी के साथ तोड़-फोड़ की थी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

ये भी पढ़ें: कांवड़ियों ने अब 'पुलिस की गाड़ी' तोड़ी, फिर हुआ 'बड़ा एक्शन', गाड़ी का ड्राइवर ही हिरासत में!

बाद में पुलिस ने कहा कि गाड़ी पुलिस की नहीं थी. उसे अवनीश त्यागी नाम का शख्स चला रहा था. जो कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में चला गया था. जिसके चलते यह सब हुआ. घटना के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार करके गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया था. 

इससे पहले 27 जुलाई की दोपहर को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जब गाजियाबाद के मुरादनगर के गांव के पास कांवड़ियों ने एक गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की थी. साथ ही ड्राइवर को भी पीटा था.

वीडियो: उत्तर प्रदेश के मेरठ में क्या सच में लड़कियों को छेड़ रहे थे कांवड़िये?

Advertisement