बिहार में अगले हफ्ते टीचरों के लिए सक्षमता परीक्षा TET (Teacher Eligibility Test) होने वाली थी. अब इसे स्थगित कर दिया गया है. पहले ये एग्जाम 26,27 और 28 जून को आयोजित किया जाना था. अब Bihar School Examination Board (BSEB) ने फैसला किया है कि टेस्ट जून में नहीं होगा. बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
NEET बवाल के बीच बिहार में TET एग्जाम स्थगित, क्या वजह बताई गई है?
Bihar में Teacher Eligibility Test (TET परीक्षा) 26 जून से 28 जून के बीच आयोजित होने वाली थी.

जानकारी है कि BSEB ने 22 जून को TET के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए थे. कुछ ही समय बाद टेस्ट की तारीख पोस्टपोन होने की घोषणा हो गई. इस एग्जाम में 85 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे. बोर्ड का कहना है कि परीक्षा को कुछ ऐसे कारणों की वजह से स्थगित किया गया है जिन्हें रोका नहीं जा सकता था.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, TET और BPSC हेड टीचर-हेड मास्टर की परीक्षा की तारीख टकराने की वजह से ये फैसला लिया गया है. BPSC 28 और 29 जून को हेड टीचर और हेड मास्टर की भर्ती के लिए एग्जाम आयोजित करने वाला है.
CSIR UGC NET परीक्षा भी टलीइससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 21 जून को CSIR UGC NET परीक्षा जून-2024 को स्थगित करने की घोषणा की थी. CSIR UGC NET परीक्षा, साइंस से जुड़े सब्जेक्ट्स में जूनियर फेलोशिप प्रोग्राम्स के लिए कैंडिडेट्स का एलिजिबिलिटी टेस्ट करने के लिए होती है. NTA ने बताया कि कैंडिडेट्स लगातार एजेंसी की वेबसाइट चेक करते रहें. एजेंसी CSIR UGC NET परीक्षा की अगली तारीख कुछ दिनों में जारी करेगी.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 19 जून को UGC NET परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी. 18 जून को आयोजित की गई NET परीक्षा में गड़बड़ी होने की सूचना मिलने के बाद NTA ने ये फैसला लिया था. एजेंसी का कहना था कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता हुआ है.
बता दें, UGC NET परीक्षा 18 जून को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में OMR (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की गई थी. 19 जून को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) से कुछ इनपुट मिले. I4C के तहत आने वाली नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट से परीक्षा के बारे में कुछ इनपुट प्राप्त हुए थे. इन इनपुट से संकेत मिला कि NET परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता हुआ है. जिस वजह से इसे रद्द करने का फैसला किया गया. मंत्रालय ने बताया कि NET परीक्षा अब एक सिरे से आयोजित की जाएगी.
वीडियो: फ्रॉड, शोषण, बेल्ट से पिटाई...बिहार के मुजफ्फरपुर में लड़कियों को नौकरी के नाम पर बुला कर क्या-क्या किया गया?