The Lallantop

बिहार ट्रेन एक्सीडेंट: ड्राइवर ने 128 की स्पीड पर लगाया था इमरजेंसी ब्रेक, और क्या पता चला?

उषा और उनकी बेटी AC कोच के गेट के पास थीं और आपातकालीन ब्रेक लगाने के बाद जैसे ही ट्रेन का गेट खुला वो ट्रैक पर गिर गए और उनकी मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
बिहार ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. (फोटो- PTI)

बिहार के बक्सर जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन एक्सीडेंट (Bihar Train Accident Update) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. शुरुआती जांच में रेलवे को पता चला है कि इंजन ड्राइवर को 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ट्रेन में इंमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा था. कहा जा रहा है कि इसी वजह से ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए.

Advertisement

इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में दो लोग एक ही परिवार से थे. दिल्ली की रहने वाली एक महिला और उनकी जुड़वा बेटियों में एक लड़की. रघुनाथपुर CHC के प्रमुख डॉ. GK यादव ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि दो मृतकों की पहचान 33 साल की उषा भंडारी और उनकी आठ साल की बेटी आकृति भंडारी के तौर पर हुई है. उन्होंने आगे बताया कि उषा और उनकी बेटी AC कोच के गेट के पास थीं और आपातकालीन ब्रेक लगाने के बाद जैसे ही ट्रेन का गेट खुला वो ट्रैक पर गिर गए और उनकी मौत हो गई.

तीसरे मृतक का नाम अबू जायद है. वो बिहार के किशनगंज का रहने वाले हैं. चौथे की पहचना होना बाकी है. हादसे में घायल हुए 33 लोगों को भोजपुर, बक्सर और पटना के सरकारी अस्पतालों में रेफर किया गया. बाकी 38 यात्रियों को रघुनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

Advertisement

बता दें, 23 कोच वाली ये ट्रेन 11 अक्टूबर की सुबह 7:40 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी. ये गुवाहटी के कामाख्या स्टेशन की ओर जा रही थी. रात को लगभग 10 बजे ट्रेन रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची. तभी AC-3 टियर के दो डिब्बे पलट गए और चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी और राहत-बचाव की टीमें पहुंचीं. हादसे के चलते दिल्ली और डिब्रूगढ़ के बीच राजधानी एक्सप्रेस सहित मार्ग पर चलने वाली कम से कम 21 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. दस ट्रेनें रद्द भी की गई हैं. 

ये भी पढ़ें- वो 8 ट्रेन हादसे जिन्होंने पूरे देश को रुला दिया

Advertisement

खबर है कि रेल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया है. साथ ही घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये दिए गए हैं. 

Advertisement