The Lallantop

बिहार के विधायकों का मणिपुर की लड़कियों के साथ वायरल डांस वीडियो की सच्चाई क्या है?

क्या विधायक सच में मस्ती करने गए थे मणिपुर...

post-main-image
बिहार के विधायकों का कथित वीडियो. फोटो. साभार इंफाल टाइम्स.
सोशल मीडिया में बिहार के 4 विधायकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये विधायक कुछ लड़कियों के साथ गंदे तरीके से डांस करते दिख रहे हैं. आरोप है कि ये वीडियो मणिपुर के मोरेह शहर के किसी क्लब का है. मोरेह म्यामांर सीमा पर बसा है. लोकल अखबार इंफाल टाइम्स के मुताबिक बिहार के ये विधायक मोदी सरकार की ओर से चलाए जा रहे 'लुक ईस्ट पॉलिसी' के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी लेने मणिपुर पहुंचे थे. इसी दौरान 1 जून को विधायकों ने पार्टी की. उसी समय इन विधायकों को मस्ती में झूमते हुए कैमरों में कैद कर लिया गया. विधायक के साथ नाच रही लड़की किशोर उम्र की है. वायरल वीडियो में एक विधायक लड़की के कंधे पर जबरन हाथ रखने की कोशिश करते दिख रहे हैं. लड़की हाथ हटाने की कोशिश करती है. पर विधायक हाथ पकड़कर नाचने लगते हैं. फिर लड़की को गले लगाने की कोशिश करते हैं. विधायक अपने हाथ से लड़की को कुछ पिलाते नजर आते हैं. किन विधायकों पर आरोप? इंफाल टाइम्स में जिन विधायकों के नाम दिए गए हैं, उनमें सुपौल जिले की पिपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक यदुवंश कुमार यादव, पूर्वी चंपारण में कल्याणपुर से भाजपा विधायक सचिन प्रसाद सिंह, समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक राज कुमार राय और वैशाली जिले की राजापकड़ सुरक्षित सीट के विधायक शिवचंद्र राम के नाम शामिल हैं. विधायकों के दल की अगुवाई यदुवंश कुमार यादव कर रहे थे. क्या कहना है विधायकों का? मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राजद विधायक यदुवंश कुमार यादव और जदयू विधायक शिवचंद्र राम ने इस वीडियो को फर्जी बताया है. शिवचंद्र राम ने कहा है कि वे आधिकारिक दौरे पर मणिपुर गए थे. पर जो वीडियो जारी हुआ है, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. ये उन्हें बदनाम करने की साजिश है. यदुवंश कुमार ने खुद के इस वीडियो में नहीं होने की बात कही है. उनका कहना है कि इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है. इसके लिए वे संबंधित लोगों पर मानहानि का केस करेंगे. न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक वायरल तस्वीरें विधायकों की ओरिजनल तस्वीरों से मेल नहीं खा रही हैं. न्यूज 18 ने सभी विधायकों से बात करने का दावा किया है. विधायकों ने किसी महिला के साथ डांस करने और शराब पीने की बात का खंडन किया है. वायरल वीडियो की सत्यता की तस्दीक नहीं हो रही है.
वीडियोः मॉब लिंचिंग पर जो केंद्र सरकार नहीं कर पाई, मणिपुर ने कर दिखाया है