The Lallantop

बिहार में बहार! रेप किया, चार दिन बाद वेजाइना में ठूंसी पिस्तौल की नली

लड़की ने रेप का विरोध किया, तो ये हाल किया उसका.

Advertisement
post-main-image
Source: Reuters
17 साल की लड़की. पांच आरोपी. लड़की को घर से बाहर खींचते है. सड़क पर गैंगरेप करते हैं. उसके बाद भी इन्हें ठंडक नहीं मिलती. लड़की के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी की छड़ी डालते हैं. पिस्टल की नली भी डाल देते हैं.
इन पांचों में मुख्य आरोपी की उम्र 20 और 30 के बीच की है. अमीर जमींदार का बेटा था. और लड़की का पिता महज़ एक दिहाड़ी मजदूर था. रामगढ़वा गांव पूर्वी चंपारण जिले में है. पटना से 190 किलोमीटर दूर. घटना का मुख्य आरोपी, यानी जिस लड़के का ऊपर जिक्र किया गया है, ने लड़की का एक महीने पहले भी रेप किया था. और वीडियो क्लिप बना ली थी. लड़की को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. लड़की के घर वालों ने पुलिस से शिकायत की. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक 11 जून को लड़की का रेप किया गया. दो दिन बाद उससे पैसे ऐंठने के लिए बुलाया. लड़की एक ब्लेड लेकर आरोपी से मिलने पहुंची. लड़के ने फिर से रेप करने की कोशिश की तो लड़की ने ब्लेड से उसके पीनिस को काट दिया.
उसके ठीक 3 दिन बाद, यानी 15 जून को लड़का, 4 और लड़कों के साथ लड़की के घर पहुंचा. उसे घर के बाहर घसीटा, पीटा और उसकी वेजाइना में छड़ी डाल दी. फिर पिस्तौल की नाली घुसेड़ दी.
15 जून को लड़की के साथ हुई अमानवीय हिंसा के बाद पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज किया. और उसे एक सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया. लेकिन 22 जून तक अस्पताल ने उसकी कोई मेडिकल जांच नहीं की. इधर पुलिस का कहना है कि लड़की लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी. और उन्हें लड़की के प्राइवेट पार्ट में किसी भी तरह की हिंसा या चोट के निशान नहीं मिले हैं.
जबकि लड़की की मां का कहना है कि रेपिस्ट अमीर है. इसलिए पुलिस रेपिस्टों का पक्ष ले रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement