The Lallantop

बिहार: पति को लगा कि उसकी पत्नी को 'टमाटर' कहकर छेड़ा, मर्डर कर दिया!

मृतक टमाटर खरीदने जा रहा था?

Advertisement
post-main-image
मृतक की बेटी (बाएं), शव को टेम्पो में ले जाते परिजन (फोटो: आजतक)
बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) से एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला बाजार से सामान लेकर लौट रही थी. रास्ते में एक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ 'टमाटर' खरीदने की बात कर रहा था. महिला को भ्रम हुआ कि उसे टमाटर कहकर छेड़ा जा रहा है. इस पर महिला नाराज हो गई और अपने पति को सारी बात बतायी, गुस्साए पति ने उस व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो महिलायें गिरफ्तार हो चुकी हैं, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. क्या हुआ था? आजतक से जुड़े गोविंद कुमार के मुताबिक घटना बुधवार, 30 मार्च की है. मुंगेर के टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव का निवासी महेश दास 29 मार्च को तिलकारी बाजार से सामान लेकर लौट रहा था. रास्ते में उसे एक दोस्त मिल गया, जिससे वह बात करने लगा. बातचीत के दौरान महेश दास ने कहा कि वह टमाटर खरीदना भूल गया है. मृतक की बेटी शबनम ने बताया कि इस दौरान उसके पिता महेश दास ने कई बार 'टमाटर' कहा. उसी वक्त पूनम देवी नाम की एक महिला पास से गुजर रही थी. पूनम को लगा कि महेश उसे टमाटर बोलकर छेड़ रहा है. घर जाकर पूनम ने अपने पति ब्रह्मदेव दास ये बात बताई. इस बात से ब्रह्मदेव इतना गुस्सा हो गया कि वह महेश के घर पहुंचकर गाली-गलौच करने लगा. इस पर महेश ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. अगले दिन ब्रह्मदेव अपने परिजनों के साथ फिर से महेश के घर पहुंच गया और गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. इस मारपीट में महेश नीचे गिर पड़ा. काफी देर तक होश में न आने के कारण परिजन महेश को उठा कर तिलकारी गांव के एक ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गये जहां चिकित्सक ने उसके मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने क्या कहा? मृतक की पत्नी मंजू देवी की शिकायत पर टेटियाबंबर थाने में सात लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई, इनमें ब्रह्मदेव दास, दिलीप दास, आकाश दास, पूजा देवी, पूनम देवी, सुबोध दास और उसकी पत्नी के नाम शामिल हैं. इस मामले में हवेली खड़गपुर डीएसपी राकेश कुमार ने फोन पर आजतक के रिपोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी राकेश कुमार का कहना है कि मृतक के साथ हल्की मारपीट की गई है, क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं है. ऐसा लगता है कि उसकी मौत मारपीट के दौरान धक्का लगने से गिर जाने की वजह से आए हार्ट अटैक से हुई है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद हत्या की वजह साफ हो जाएगी. वहीं इस मामले में राजद के टेटियाबंबर प्रखंड के अध्यक्ष भूदेव प्रसाद दास का कहना है कि ब्रह्मदेव पहले भी एक हत्या कर चुका है, जिसका मामले में वह जेल भी जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर है. भूदेव प्रसाद के मुताबिक ब्रह्मदेव का आतंक पूरे गांव में फैला है, जिस वजह से कोई उसके खिलाफ बोलता नहीं है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement