"बॉलीवुड के फेक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स इतने जहरीले हो गए हैं कि कोई अपनी नाक की सर्जरी करा रहा है, तो कोई अपने ब्रेस्ट को बड़ा करवाता है. कोई अपनी जॉ लाइन (Jawline) बदलवाता है, तो कोई अपनी स्किन को गोरा करने के लिए स्किन लाइटनिंग प्रसीजर (Skin lightening procedures) का इस्तेमाल करता है."
ध्रुव राठी ने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा के लिए क्या कह दिया? फैंस टूट पड़े हैं
चर्चित यूट्यूबर ध्रुव राठी की हाल में पोस्ट हुई वीडियो का ये इंट्रो है. जिसका टाइटल है- 'The fake beauty of Bollywood celebrities.' इसमें वे क्लेम करते हैं कि स्क्रीन पर दिखने वाली ब्यूटी अब काफी हद तक फेक हो चुकी है.
.webp?width=360)

चर्चित यूट्यूबर ध्रुव राठी की हाल में पोस्ट हुई वीडियो का ये इंट्रो है. जिसका टाइटल है- 'The fake beauty of Bollywood celebrities.' इसमें वे क्लेम करते हैं कि स्क्रीन पर दिखने वाली ब्यूटी अब काफी हद तक फेक हो चुकी है. बॉलीवुड सेलिब्रिटिज जो स्क्रीन पर बिल्कुल फ्लोलेस दिखते हैं. वह बस डॉक्टर की देन है. आगे वे यह भी दावा करते हैं कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस ने स्किन को गोरा करने वाला इंजेक्शन लिया है. यानी Glutathione injections. इसमें वे दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा आदि का नाम लेते हैं.
इस वीडियो के पोस्ट होते ही दीपिका पादुकोण के फैंस उन्हें डिफेंड करने आ जाते हैं. वे कहते हैं कि स्किन लाइटनिंग का दावा गलत है. वह पहले टैन थी. उनके फैंस ने और क्या कहा? इससे पहले ये बता देते हैं कि ध्रुव राठी ने असल में क्या था. वे कहते हैं,
"एक और बड़ा खतरनाक प्रोसिजर है, जो कई एक्ट्रेस करवाती हैं. स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट. काजोल, प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण, श्रीदेवी, बिपाशा बासु. एक बड़ी लंबी लिस्ट है एक्ट्रेसेस की. जिनके करियर के शुरुआत में रंग थोड़ा डार्क दिखाई देता था. लेकिन आजकल काफी लाइट दिखाई देता है. जब इनसे पूछा जाता है कि इतना चेंज कैसे आ गया, तो ये कहती हैं कि पहले ये धूप में ज्यादा रहती थीं अब नहीं रहतीं. इसलिए धीरे-धीरे इनका रंग साफ हो गया."
इसके बाद वे काजोल के एक इंटरव्यू का एक वीडियो भी लगाते हैं. आगे कंटिन्यू करते हुए ध्रुव कहते हैं,
“बाकी, इन्ही में से कुछ एक्ट्रेसेस 100-200 रुपये की ऐसी क्रीम का भी ऐड करती है, जो दावा करती है कि आपकी स्किन को और गोरा बना देगी.”
जैसे ही ये वीडियो पोस्ट हुआ, दीपिका पादुकोण के फैंस ध्रुव राठी को खरी-खोटी सुनाने लगे. रेडिट पर bollynewsandgossips पेज से एक पोस्ट शेयर किया गया. इसमें कहा गया कि ध्रुव राठी ने दीपिका पादुकोण को स्किन लाइटनिंग के लिए ब्लेम किया है. इसके बाद एक्ट्रेस के फैंस दावा करने लग गए कि ये सब झूठ है.
mynameis नामक एक यूजर ने लिखा,
“दीपिका का लेफ्ट साइड एरा (तस्वीर) ब्रॉन्जर और टैनिंग वाला था. उनकी पहले की फोटोज देखो. वह उतनी डार्क नहीं थीं. मुश्किल से मीडियम स्किन टोन की थीं. वह बस 2000 का टैन फैशन फॉलो कर रही थीं. जैसे कि ऐश्वर्या ने ‘धूम 2’ के लिए किया था. (या फिर उन्होंने टैनिंग करवा ली हो. क्योंकि मेलेनिन (पिगमेंट) वाले लोगों की त्वचा धूप और स्किन केयर के हिसाब से 5 शेड तक बदल सकता है. मुझे लगा था कि आम भारतीयों को ये पता होगा.)”

Apprehensive-Song253 नामक एक अन्य यूजर ने लिखा,
“मुझे लगता है कि ये बस लाइटनिंग और बेहतर कैमरा पिक्चर क्वालिटी का कमाल है. वह पहले की तुलना में गोरी नहीं हैं. उनका स्किन कलर पहले की तरह ही है. अगर आप एयरपोर्ट की फोटोज देखें, तो आपको पता लगेगा कि दीपिका और रणवीर दोनों का रंग लगभग एक जैसा है.”

Scorpio-sauce नामक यूजर ने दावा किया कि स्किन लाइटनिंग वाली बात सच है. मगर कोई नहीं जानता ये सब कैसे शुरू हुआ. यूजर ने कहा कि ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म के लिए उन्हें गोरा होने के लिए कहा गया था. ताकि उनके चेहरे पर कम मेकअप का इस्तेमाल हो सके. ‘तमाशा’ फिल्म में भी ये देखा जा सकता है कि वे रणबीर के बगल में कितनी गोरी लग रही थी.

कुछ यूजर ने कहा कि सबकी अपनी पसंद है. उनके पास पैसा हैं. अगर उन्हें गोरा होना है, तो वह हो सकती हैं.
इससे पहले भी ध्रुव राठी कई बार अपनी वीडियो को लेकर विवादों में फंसे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ‘धुरंधर’ फिल्म पर वीडियो बनाया था. जिसे उन्होंने प्रोपेगैंडा बताया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर भी उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
वीडियो: जाह्नवी कपूर को ध्रुव राठी ने बांग्लादेश में हुई हिंसा पर किया टारगेट?











.webp)



.webp)



.webp)


