साल 1997 में आई Border हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फिल्म की कास्ट में Sunny Deol के साथ Suniel Shetty, Akshaye Khanna और Jackie Shroff जैसे नाम थे. अब फिल्म का सीक्वल यानी Border 2 आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इसे इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह प्लान किया है. ओरिजनल फिल्म से सिर्फ सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा हैं. उनके अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी लीड रोल्स में हैं. फिल्म की रीकॉल वैल्यू के वास्ते ओरिजनल फिल्म के गाने और सनी देओल के गरजते डायलॉग्स को भी ‘बॉर्डर 2’ में जगह मिली. और मेकर्स सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके. बताया जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ में सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और सुदेश बेरी भी नज़र आने वाले हैं. इन तीनों के किरदार ‘बॉर्डर’ का हिस्सा थे जो जंग में शहीद हो जाते हैं.
'बॉर्डर 2' के मेकर्स की जबर प्लैनिंग! अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी लौट रहे हैं
'बॉर्डर' की दोनों फिल्मों की कहानी साल 1971 के इंडिया-पाकिस्तान युद्ध पर ही आधारित है. उसके ज़रिए ही सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना के किरदारों को वापस लाया जाएगा.


‘बॉर्डर’ की दोनों फिल्मों की कहानी 1971 के इंडिया-पाकिस्तान युद्ध पर ही आधारित है. इसलिए पुराने किरदारों का लौटना खटकेगा नहीं. वो किसी-न-किसी तरह से ‘बॉर्डर 2’ के किरदारों की मदद करेंगे. मिड-डे की रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने इस बारे में बताया,
चूंकि 'बॉर्डर 2' भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बैकड्रॉप पर आधारित है, इसलिए पहली फिल्म के किरदारों को उनके सीनियर साथियों के रूप में दिखाया जाएगा. डायरेक्टर अनुराग और प्रोड्यूसर-राइटर निधि दत्ता को लगा कि 'बॉर्डर' फिल्म के हीरोइक कैरेक्टर्स को वापस लाने से फिल्म और भी यादगार बनेगी.
इसी सोच के साथ इस हिस्से को कहानी में शामिल किया गया है. पुराने और नए दोनों फिल्मों के किरदार 1971 का युद्ध शुरू होने से पहले एक मौके पर आमने-सामने आएंगे. ये एक शानदार आइडिया है, क्योंकि इससे सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी पहली बार साथ नजर आएंगे, और साथ ही ये दर्शकों को पिछली फिल्म की याद भी दिलाएगा.
मेकर्स का ओरिजनल प्लान था कि इस सीक्वेन्स को साल की शुरुआत में पुणे में शूट कर लिया जाए. हालांकि तब एक्टर्स की डेट्स आपस में मैच नहीं हो रही थीं. इसलिए उन्हें ये हिस्सा आगे शूट करने के लिए टालना पड़ा. सोर्स ने आगे बताया,
नवंबर में अक्षय और सुदेश ने मुंबई में अपने हिस्से की शूटिंग की. सुनील शेट्टी दूसरे प्रोजेक्ट के लिए शूट कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने अलग लुक अपनाया हुआ है. इसलिए उनके हिस्से को ग्रीन स्क्रीन के सामने फिल्माया गया क्योंकि वहां स्पेशल इफेक्ट्स की ज़रूरत है. उनके 'बॉर्डर' वाले लुक को ध्यान में रखते हुए तीनों एक्टर्स को डी-ऐज किया जाएगा.
‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. ये 23 जनवरी 2026 के दिन सिनेमाघरों में उतर रही है.
वीडियो: 'बॉर्डर 2' टीजर देख लल्लनटॉप न्यूजरूम में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ पर क्यों छिड़ी बहस?















.webp)



.webp)


