बिहार (Bihar) में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में प्रदर्शन (Protest) रुक नहीं रहा है. जगह-जगह प्रदर्शनकारी रास्ते ब्लॉक कर विरोध जता रहे हैं. इसी बीच दरभंगा (Darbhanga) में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस (School Bus) सड़क पर हो रहे प्रदर्शन में फंस गई. बस में बैठे बच्चे प्रदर्शनकारियों का हंगामा देखकर डर गए और रोने लगे. इस घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे बुरी तरह रो रहे हैं और उनके टीचर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.
बिहार: प्रदर्शन के बीच जाम में फंसी स्कूल बस, हंगामा देख बिलखने लगे बच्चे
एक वीडियो मथुरा से भी सामने आया जिसमें पथराव के बीच एक शख्स अपने बच्चे को गोद में लेकर जान बचाता नजर आ रहा है
Advertisement

प्रदर्शन के दौरान बीच फंसी स्कूल बस में रोते बच्चे | फोटो: एएनआई
Advertisement
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक बाद में पुलिस की मदद से बस को प्रदर्शनकारियों के बीच से निकाला गया.
Advertisement
उधर, मथुरा के नेशनल हाईवे पर भी कुछ ऐसे ही वीडियो सामने आए. उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं रुके तो पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. इस बीच कुछ बुजुर्ग भी वहां फंसे दिखाई दिए. एक अन्य वीडियो में प्रदर्शन के बीच एक शख्स अपने बच्चे को गोद में लेकर जान बचाता नजर आ रहा है.
प्रदर्शन के दौरान सामने आए इन वीडियो को देखकर से साफ़ पता चलता है कि हिंसा के चलते सिर्फ पुलिस प्रशासन को ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.
Advertisement