The Lallantop

कम वोट्स नहीं इन वजहों से बिग बॉस से बाहर हुए शो के 'सबसे महंगे' कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला

रॉबर्ड वाड्रा से है कनेक्शन.

Advertisement
post-main-image
तहसीन एक न्यूज चैनल पर अपने भाई के साथ ‘भाई बनाम भाई’ टाइप का शो करते थे. सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक बनाया जाता था.

'बिग बॉस' के तेरहवें सीजन में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थीं. हिंदुस्तानी भाउ, खेसारी लाल और तहसीन पूनावाला. इस शनिवार तहसीन घर से बाहर हो गए हैं. लेकिन उनके बाहर आने की वजह दर्शकों के कम वोट्स नहीं बल्कि पॉलिटिकल कारण हैं. ये खुलासा खुद तहसीन की पत्नी मोनिका वाड्रा पूनावाला ने किया है. मोनिका ने तहसीन के शो से बाहर होने से पहले अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया था.

Advertisement

Tahseen
मोनिका का पोस्ट.

उसमें उन्होंने लिखा-


प्यार और सहयोग के लिए सभी का शुक्रिया, अयोध्या और देश की मौजूदा पॉलिटिकल कंडीशन से जुड़े लीगल और राजनीतिक कमिटमेंट्स के चलते तहसीन को 'बिग बॉस' ममेंपॉपुलरिटी मिलने के बावजूद अपनी खूबसूरत जर्नी को अलविदा कहना होगा.

स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के मेकर्स को तहसीन के वकील का फोन आया था. उन्होंने मेकर्स को पॉलिटिकल कंडीशन और कानूनी मैटर्स के चलते तहसीन को शो से बाहर करने को कहा था. तहसीन पॉलिटिकल स्पीकर और कॉलमिस्ट हैं. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पर लिखा-

Advertisement

एक भारतीय नागरिक होने के नाते, मैं गौरवान्वित हूं और सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार करता हूं. मैं हमेशा से यकीन करता था कि अगर हमारे पास जिम्मेदार और तर्कपूर्ण आंकड़े हैं, तो राम मंदिर बनना ही चाहिए.


जब तहसीन ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी, तो उन्हें घर का सबसे महंगा सेलेब्रिटी माना जा रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, तहसीन को घर में एक हफ्ते के 21 लाख रुपये मिल रहे थे. यानी एक महीने के 84 लाख रुपये लेकर वह घर के मेहमान बने थे.



Video : अयोध्या में राम मंदिर के फैसले पर तापसी पन्नू, फरहान अख्तर, अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ क्या बोले?

Advertisement
Advertisement