The Lallantop

छोले भटूरे की दुकान का नाम 'भोले छटूरे' रखा, लोगों ने जो किया, वो वायरल है!

गुलाब जामुन मत मांग लेना

post-main-image
ये फोटो हो रही है वायरल

सोशल मीडिया पर कई अनोखी तस्वीरें (Social Media Viral Photos) देखने को मिलती हैं. कोई लोगों को रुला देती है तो किसी में लोगों को मौज आ जाती है. इसी मौज से जुड़ी एक फोटो खासी चल रही है. तस्वीर बलिया स्थित एक फ्रेंचाइजी की है. इसके पूर्वांचल के कई शहरों में आउटलेट्स हैं. दुकान पर छोले भटूरे बिकते हैं लेकिन क्रिएटिविटी के चलते नाम अलग रख लिया. मालिक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए दुकान का नाम भोले छटूरे (Bhole Chature Name Shop Viral On Social Media) लिख दिया. अब तक लोग लखनऊ को नखलऊ और तकलीफ को तपलीक लिखने वालों से परेशान थे और अब ये नया ही बवाल आ गया.

यानी दोनों शब्दों का पहला अक्षर आपस में रिप्लेस कर दिया. छोले भटूरे अब भोले छटूरे हो गए. अब इससे हर किसी को कुछ ना कुछ मिल गया. ग्राहकों को छोले भटूरे, दुकानदार को अट्रैक्शन और सोशल मीडिया यूजर्स को मीम मसाला. सोशल मीडिया पर आते ही मीम्स की बाढ़ आ गई. तस्वीर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि या तो प्रिंट करने वाला शख्स नशे में था या फिर वो नोटिस पीरियड पर चल रहा था.' लोगों ने इस पर गजब मौज ली है. लोगों ने इस पर कई गजब रिप्लाई किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस दुकान पर जाकर गुलाब-जामुन कभी मत मांगना.' पहले आप भी ये वायरल फोटो देखिए…

फोटो आने के बाद लोगों ने इस पर जमकर मौज ली है. कुछ लोगों ने लिखा कि चीजों का नाम तो प्यार में बदलता है. थोले भटूले होता तो मान लेते कि दुकानदार प्यार में होगा लेकिन भोले छटूरे कर दिया. इसके पीछे का लोग अलग-अलग कारण बता रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि इस दुकान का हाजर का गलवा और पोन सापड़ी शानदार मिलती है. देखें लोगों के कॉमेंट्स…

कॉमेंट में लोग अलग-अलग राय रख रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

बेगानी शादी में घुसकर खाना खाया, लड़के ने हकीकत बता दी