The Lallantop

'जो राम को लाए हैं...' गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं , वजह भी बताई

भजन गायक Kanhiya Mittal ने कहा है कि यूपी के CM योगी आदित्यनाथ उनके गुरु हैं और हमेशा रहेंगे. कन्हैया के मुताबिक BJP के साथ भी उनका कोई मनमुटाव नहीं है. फिर वो कांग्रेस में क्यों शामिल होना चाहते हैं? इसका जवाब खुद कन्हैया ने एक वीडियो जारी कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
कन्हैया मित्तल ने कहा है कि उनका BJP के साथ कोई मनमुटाव न था, न है और न रहेगा. (फोटो: फेसबुक/Kanhiya Mittal)

भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है. कन्हैया मित्तल वही गायक हैं, जिन्होंने साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले, ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ वाला गाना गाया था. राम मंदिर को लेकर कन्हैया ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी की तारीफ की थी. अब वही कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि उनका कांग्रेस पार्टी में जाने का मन है. 

Advertisement
BJP से कोई मतभेद या मनभेद नहीं: कन्हैया मित्तल

कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस ज्वॉइन करने को लेकर फेसबुक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,

"आज सुबह मेरे एक मित्र का फोन आया. उनसे मैंने कहा कि हो सकता है कि मैं कांग्रेस ज्वॉइन करूं क्योंकि मुझे लगता है कि सनातन की बात करने वाला एक ही दल न हो. हर दल से सनातन की बात हो...इसीलिए मन में इच्छा हुई कि हम कांग्रेस ज्वॉइन करें और भाजपा से हमारा कोई ऐसा मतभेद या मनभेद नहीं है."

Advertisement

ऐसा बताया जा रहा है कि कन्हैया मित्तल हरियाणा की पंचकूला सीट से BJP का टिकट चाह रहे थे और टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस में जाने का फैसला किया. हालांकि, कन्हैया ने खुद इस बात से इनकार किया है. उन्होंने बताया,

"कुछ लोग कह रहे हैं कि टिकट नहीं मिला पंचकूला से...इसलिए कांग्रेस ज्वॉइन कर रहा है. ऐसा कुछ भी नहीं है. टिकट अगर चाहिए होती, तो मैं कुछ लोगों से बात करता और ले आता...कोई बड़ी बात नहीं है टिकट मेरे लिए. लेकिन मेरा विचार जो है...मेरी मित्रता है सबसे... मैंने कभी नहीं कहा कि भाजपा को वोट दो. हमने यही कहा कि जो राम मंदिर के लिए काम करे...जो सनातन के लिए काम करे...उसका साथ दो."  

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट अब चुनाव लड़ सकेंगी, रेलवे उनके लिए अपने इस नियम में देगा ढील

Advertisement
यूपी के CM योगी पर क्या बोले कन्हैया मित्तल?

बता दें कि ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाने में कन्हैया मित्तल ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. पिछले साल कन्हैया मित्तल ने 'मैं यूपी बोल रहा हूं' वाला गाना गाया था, जिसमें योगी सरकार के कामों का गुणगान किया गया. कन्हैया मित्तल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु बताया है. 

Kanhiya Mittal with cm yogi
जून, 2022 में कन्हैया मित्तल की सीएम योगी से मुलाकात. (फोटो: फेसबुक/Kanhiya Mittal)

कन्हैया ने कहा,

“मैं तो कभी भाजपा में मूल रूप से था भी नहीं. हां, ऊपर से मुझे बुलाया जाता था कि आप आइए हमारे यहां, 'जो राम को लाए हैं' वो भजन गाइए. उस भजन में भी कहीं भाजपा का नाम नहीं है. उसमें महाराज जी हमारे गुरु हैं...योगी आदित्यनाथ जी. वो हमारे गुरु सदैव रहेंगे.” 

कन्हैया मित्तल पर कांग्रेस और BJP की प्रतिक्रिया

कन्हैया मित्तल को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा,

"मैं नहीं जानता कि भविष्य में क्या होगा? वो कन्हैया मित्तल जी का मैं देख रहा था. वो कांग्रेस ज्वॉइन करना चाहते हैं. ये वही हैं, जिन्होंने कहा, 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे'. आप इससे अंदाजा लगाइए...जिनकी भावनाएं हैं...कितना निराश, कुंठाग्रस्त हो रहे हैं भाजपा से. भाजपा से मोह भंग हो रहा है उन सभी का, जो भाजपा के साथ जुड़े थे. राम मंदिर का वो गीत लिखने वाला...अगर आपके पास से जा रहा है, तो ये आत्मचिंतन का वक्त है भारतीय जनता पार्टी...सोचो...खत्म हो रहे हो."

वहीं हरियाणा विधानसभा स्पीकर और बीजेपी नेता ज्ञान चंद गुप्ता बोले,

"कन्हैया मित्तल कभी भी बीजेपी के प्रचारक नहीं रहे. उन्होंने सनातन का प्रचार किया है. आज भी वो सनातन के साथ खड़े हैं."

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में इस्तीफे और नये लोगों के शामिल होने का सिलसिला जारी है. 

वीडियो: बजरंग और विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले बृजभूषण, 'अब सच्चाई सामने आ गई...'

Advertisement