The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vinesh Phogat and Bajrang Punia Railways initiate process to relieve haryana election

विनेश फोगाट अब चुनाव लड़ सकेंगी, रेलवे उनके लिए अपने इस नियम में देगा ढील

Vinesh Phogat और Bajrang Punia को कार्यमुक्त करने के सिलसिले में बात करते हुए एक अधिकारी ने 'नियमों में ढील' देने की बात कही है. क्या है आख़िर वो ढील? क्या अड़चन चुनाव लड़ने में आने वाली थी?

Advertisement
Vinesh Phogat, Bajrang Punia
अटकलें थी विनेश शायद चुनाव नहीं लड़ पाएंगी. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
8 सितंबर 2024 (Updated: 8 सितंबर 2024, 02:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर रेलवे ने रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के इस्तीफ़े को स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दोनों खिलाड़ियों को 'जितनी जल्दी हो सके' कार्यमुक्त कर दिए जाने की संभावना है. PTI की ख़बर के मुताबिक़, रेलवे के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, दोनों हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं और विनेश को हरियाणा के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी दिया गया है.

रेलवे के एक सीनियर अफ़सर ने PTI को बताया,

रेलवे कर्मचारी के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद तीन महीने के नोटिस पीरियड की सेवा करने का प्रावधान होता है. लेकिन ये प्रावधान इन दोनों खिलाड़ियों को कार्यमुक्त करने में आड़े नहीं आएगा. क्योंकि हमने उनके मामले में नियम में ढील देने का फ़ैसला किया है.

रेलवे सूत्रों ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को संभवतः आज यानी 8 सितंबर या जितनी जल्दी हो सके कार्यमुक्त कर दिया जाएगा. उत्तर रेलवे ने पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जब उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी और उनकी पार्टी में शामिल होने का फ़ैसला लिया था. नोटिस के बाद दोनों ने रेलवे से इस्तीफ़ा दे दिया. अब रेलवे ने कहा कि कारण बताओ नोटिस सर्विस के मानदंड का हिस्सा है. क्योंकि वो सरकारी कर्मचारी हैं.

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि तीन महीने के नोटिस पीरियड के नियम के कारण विनेश शायद चुनाव नहीं लड़ पाएंगी. चुनाव नियमों के अनुसार, चुनाव लड़ने के लिए उन्हें रेलवे से ऑफ़िशियली मुक्त होना होगा. इस पर उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि अब रेलवे ने उनके इस्तीफ़ा को स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसीलिए उनके चुनाव लड़ने में कोई समस्या नहीं है.

ये भी पढ़ें - विनेश फोगाट को लेकर बृजभूषण सिंह का दावा, "कोई भी BJP वाला हरा देगा"

बृजभूषण शरण सिंह ने साधा था निशाना

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने हमला बोला था. बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट पर चीटिंग करने का आरोप लगाया था. वहीं, बजरंग के एशियाई खेलों में खेलने पर भी सवाल उठाया था. इस पर बजरंग पुनिया ने भी बृजभूषण के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया था. बजरंग ने कहा था कि इससे देश के लिए उनकी मानसिकता उजागर होती है. ये विनेश का मेडल नहीं था, 140 करोड़ भारतीयों का मेडल था. लेकिन बृजभूषण शरण सिंह विनेश की हार पर खुशी मना रहे हैं.

वीडियो: बजरंग और विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले बृजभूषण, 'अब सच्चाई सामने आ गई...'

Advertisement