बेंगलुरु में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इस दौरान उसने अपने 10 साल के बेटे को अपार्टमेंट के बाहर एक कार में बैठा दिया था. बीवी की हत्या के बाद वो कोलकाता गया. वहां अपनी सास की हत्या की, ससुर को मारने की कोशिश की. और आखिर में उसने सुसाइड कर लिया. इस डबल मर्डर और सुसाइड केस की जांच बेंगलुरु पुलिस कर रही है. आरोपी अमित अग्रवाल की पत्नी शिल्पी बेंगलुरु के वाइटफील्ड स्थित ब्रिगेड मेट्रोपोलिस अपार्टमेंट में अपने 10 साल के बेटे के साथ रहती थी. अमित और शिल्पी दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. पुलिस ने कैसे पता लगाया? इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि 21 जून की रात करीब 8:30 बजे अमित ने अपने बेटे को कार में बिठाया और 15वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट पर गया. 20-30 मिनट बाद वह वापस लौटा. इसी दौरान हत्या की गई. शिल्पी 22 जून को अपने किचन में मृत मिली. गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी. कोलकाता में शिल्पी की मां की हत्या और अमित के सुसाइड के बाद कोलकाता पुलिस ने बेंगलुरु पुलिस को जानकारी दी थी. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस एस्टेट मैनेजर के साथ शिल्पी के फ्लैट पर पहुंची तो उसे मृत पाया. पुलिस ने कहा है कि फ्लैट से कथित तौर पर एक अमित का एक नोट मिला है जिसमें उसने लिखा था कि उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने 15 साल से क्लेश कर रखा था. एस्टेट मैनेजर एम राजन्ना के शिकायत के आधार पर बेंगलुरु पुलिस ने अमित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि अमित और शिल्पी दो साल से अलग रह रहे थे और तलाक लेने की प्रक्रिया में थे. FIR में क्या है? दर्ज एफआईआर के मुताबिक़ शिल्पी अग्रवाल की बॉडी वाले जहां मिली वहां से एक नोट मिला है. यह नोट शिल्पी के पति अमित द्वारा लिखा गया था और इसमें कहा गया है कि उसने शिल्पी की हत्या की है. पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद अमित अपने बेटे के साथ कोलकाता गया और अगले दिन कथित तौर पर अपनी सास को गोली मार दी. इसके बाद ससुर की भी हत्या करने की कोशिश की. इसके बाद आत्महत्या कर ली.
विडियो- टिकटॉक स्टार लड़की से एकतरफा प्यार करता था, फिर सरेआम हत्या कर दी
बेंगलुरु में पत्नी की हत्या की, फिर कोलकाता जाकर सास को मारा और आत्महत्या कर ली
आत्महत्या करने से पहले ससुर को भी मारने की कोशिश की.
Advertisement

प्रतीकात्मक फोटो (बेंगलुरु पुलिस)
Advertisement
Advertisement
Advertisement