The Lallantop

कंपनी के CEO और MD से नाराज था पूर्व कर्मचारी, तलवार लेकर ऑफिस आया, दोनों का मर्डर कर दिया!

फेलिक्स अपने पुराने बॉस से इतना नाराज क्यों था?

Advertisement
post-main-image
फेलिक्स (सबसे दाएं) ने एमडी और सीईओ को घेरकर काफी देर तक उनपर हमला किया | फाइल फोटो: आजतक

बेंगलुरु में एक टेक कंपनी के एमडी और सीईओ की कथित तौर पर उनके ही पूर्व कर्मचारी ने हत्या कर दी. वो भी ऑफिस के उनके केबिन में. पूर्व कर्मचारी तलवार लेकर केबिन में घुसा और दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक उसने दोनों की हत्या कर दी.

Advertisement
शाम 4 बजे फेलिक्स ऑफिस में घुसा 

इंडिया टुडे से जुड़े सगाई राज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस टेक कंपनी का नाम एरोनिक्स है. कंपनी के एमडी थे फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ थे वीनू कुमार. आरोपी का नाम फेलिक्स है, जो कुछ समय पहले एरोनिक्स में ही काम करता था. पुलिस के मुताबिक फेलिक्स 11 जुलाई को शाम करीब 4 बजे तलवार और चाकू लेकर अचानक एरोनिक्स के ऑफिस पहुंचा. वो तेजी से फणींद्र तथा वीनू के केबिन में गया. केबिन में घुसते ही उसने दोनों पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि हमले के दौरान फणींद्र और वीनू ने बचने की पूरी कोशिश की. वे केबिन से बाहर निकल कर भागने लगे, लेकिन फेलिक्स ने उन्हें घेरकर काफी देर तक उनपर हमला किया.

इंडिया टुडे के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट बेंगलुरु के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा,

Advertisement

‘एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. फेलिक्स फणींद्र को लेकर काफी गुस्से में था. वो हमले के बाद से फरार है. पुलिस उसे ढूंढ रही है. फेलिक्स टिक टॉक और रील्स वीडियो बनाने के लिए काफी मशहूर है.’

फेलिक्स इतना नाराज क्यों था?

पुलिस की शुरुआती जांच में पता लगा है कि फेलिक्स ने कंपनी छोड़ने के बाद अपना खुद का बिजनेस शुरू किया था. बताया जाता है कि एरोनिक्स के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार दोनों कथित तौर पर उसके नए बिजनेस में अड़ंगा लगा रहे थे. इसी कारण फेलिक्स उनसे काफी नाराज था. उसने कई बार उन लोगों से इस बारे में बात भी की थी. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका.

वीडियो: बेंगलुरु में विदेशी व्लॉगर के साथ नवाब की बदसलूकी, वाइरल वीडियो के बाद पुलिस ने ये किया.

Advertisement

Advertisement