बांग्लादेश की रहने वाली एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले पहुंची हुई थी. प्रेमी से मिलने. वो प्रेमी, जिससे उसकी टिक टॉक पर मुलाकात हुई फिर प्यार हो गया. 32 साल की दिलरुबा शर्मी जब शख्स के घर पहुंची तो पता चला कि वो शादीशुदा है. अब दिलरुबा ने वापस अपने देश लौट जाने का फैसला लिया है.
तीन बच्चों के साथ प्रेमी से मिलने UP पहुंची बांग्लादेशी महिला, पता है फिर क्या खुलासा हुआ?
दिलरुबा शर्मी और अब्दुल करीम की मुलाकात टिकटॉक के जरिए हुई. पति की कोविड के वक्त मौत हो गई थी.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलरुबा शर्मी बांग्लादेश के राउजन चटगांव की रहने वाली है. वहां ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. खबर है कि कोविड महामारी के दौरान उसके पति की मौत हो गई थी. इसके बाद टिक टॉक एप के जरिए दिलरुबा की मुलाकात 27 साल के अब्दुल करीम से हुई. अब्दुल मल्हीपुर क्षेत्र के भरथा रोशनगढ़ गांव का रहने वाला है. वो बहरीन में शेफ के तौर पर काम करता है. वहां नौकरी के दौरान ही फोन पर उसकी और दिलरुबा की बात हुई.
दिलरुबा 26 सितंबर को टूरिस्ट वीजा पर तीन बच्चों के साथ लखनऊ पहुंची. उसी दिन अब्दुल भी बहरीन से लखनऊ पहुंचा. पुलिस के मुताबिक, पांचों एक बस से बहराईच पहुंचे और दो दिन वहां के एक होटल में रुके. फिर वो अब्दुल के पैतृक गांव गए जहां पता चला कि वो शादीशुदा है.
पुलिस के मुताबिक, अब्दुल ने दिलरुबा को बताया था कि वो शादीशुदा नहीं है. गांव पहुंचने पर अब्दुल की पत्नी और घरवालों ने दिलरुबा का विरोध किया. गांव के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकरी दे दी, जिसके बाद दिलरुबा ने वापस अपने देश लौटने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर से यूपी ATS ने 8 घंटे तक क्या-क्या पूछा?
मल्हीपुर के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि जांच में कोई आपराधिक पहलू नहीं मिला है. उन्होंने कहा,
दिलरुबा का टूरिस्ट वीजा वैध था. वो 30 सितंबर को लखनऊ लौट गई और बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई. अब्दुल ने बताया कि वो बहरीन वापस जा रहा है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि खुफिया ब्यूरो, सशस्त्र सीमा बल और आतंकवाद निरोधी दस्ते के अधिकारियों ने दिलरुबा और अब्दुल दोनों से पूछताछ की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
वीडियो: सचिन को लप्पू सा बोलने पर सीमा हैदर ने महिला को कौन सा लीगल नोटिस भेज दिया?















.webp)

.webp)
