पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर से यूपी ATS ने 8 घंटे तक क्या-क्या पूछा?
सचिन के प्यार के लिए ही भारत आईं या कोई और कारण है?

पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर से 17 जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंक रोधी दस्ते (ATS) ने पूछताछ की. सीमा के साथ उनके भारतीय पति सचिन मीणा से भी पूछताछ की गई है. ये पूछताछ लगभग 8 घंटे चली है. पूछताछ के बाद ATS सीमा को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा लेकर गई. सीमा अपने पति सचिन के साथ रबूपुरा में ही रह रही हैं. वहीं सचिन और उनके पिता को एटीएस किसी ‘अज्ञात जगह’ पर लेकर गई है. इन सभी से 18 जुलाई को फिर से पूछताछ की जा सकती है.
ATS ने सीमा हैदर से क्या पूछा?आजतक से जुड़े भूपेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के इनपुट के बाद ATS टीम 17 जुलाई को सचिन मीणा के घर पहुंची थी. इसके बाद ATS टीम सभी को नोएडा सेक्टर-94 के कमांड कंट्रोल सेंटर लेकर पहुंची. सीमा, सचिन और उनके पिता से करीब 8 घंटे पूछताछ की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, ATS ने सीमा से कई अहम सवालों को लेकर पूछताछ की. मसलन,
- क्या सीमा का भाई वाकई पाकिस्तानी सेना में है.
- क्या सीमा सिर्फ सचिन के प्यार के लिए ही भारत आई थीं या कोई और कारण है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा ने ATS से बार-बार एक ही बात कहा कि वो सचिन से सच्चा प्यार करती हैं, इसलिए वो भारत आई हैं. सीमा से ATS की टीम ने और भी कई सवाल पूछे-
- सीमा के परिवार, जन्म स्थान के बारे में जानकारी
- पाकिस्तानी सिम को तोड़ना
- सीमा के 6 पासपोर्ट और पाकिस्तान आईडी कार्ड में जन्म तिथि 2002 क्यों?
ATS सूत्रों के मुताबिक, अभी तक सीमा ने सिर्फ PUBG के जरिए सचिन से प्यार होने के बारे में बताया है. ATS सचिन और सीमा के बयानों को मैच कर रहा है. इसके अलावा सचिन के पिता से भी पुलिस कुछ सवालों के बारे में पूछताछ कर रही है. जैसे, सचिन ने सीमा के बारे में कब बताया और उनकी सीमा से पहली मुलाकात कब हुई.
सीमा को नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आने के कारण पुलिस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार किया था. फिलहाल, सीमा हैदर को कोर्ट से सशर्त जमानत मिली हुई है.

कोर्ट की शर्तें थीं-
- जब तक मामला चल रहा है सीमा लोकल पुलिस अधिकारी को बिना जानकारी दिए भारत नहीं छोड़ेंगी.
- सीमा कंरट एड्रेस को अगर चेंज करती है तो कोर्ट को बताएंगी और बदला हुआ एड्रेस भी कोर्ट को बताएंगी.
- सीमा दोबारा कोई अपराध नहीं करेगी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: राहुल, ममता के साथ के बावजूद BJP से क्यों नहीं जीत पाएंगे केजरीवाल?

.webp?width=60)

