The Lallantop

दीवार पर टेप से चिपका केला याद है? इस शख्स ने 52 करोड़ में खरीदा था, अब खा लिया!

Banana Tape Artwork Price: टेप से चिपके जिस केले को चीन के क्रिप्टो बिजनेसमैन Justin Sun ने करीब 52 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब उन्होंने इसे खा लिया है. न्यूयॉर्क में बीते हफ्ते उस केले की नीलामी हुई थी.

Advertisement
post-main-image
नीलामी के बाद 52 करोड़ के केले को जस्टिन ने खा डाला (फोटो सोशल मीडिया: @justinsuntron)

दीवार पर टेप से चिपके हुए केले (Banana Tape Artwork) की तस्वीर की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. ये एक आर्टवर्क बताया जा रहा है, जिसके मजे सोशल मीडिया पर खूब लिए जा रहे हैं. टेप लगे इस केले पर धड़ाधड़ मीम्स बन रहे हैं. आर्टवर्क कहे जाने वाले इस केले की बीते हफ्ते न्यूयॉर्क में नीलामी हुई थी, जिसे चीन के जाने-माने क्रिप्टो बिजनेसमैन जस्टिन सन (Justin Sun) ने करीब 52 करोड़ रुपये में खरीदा था. दिलचस्प बात ये है कि करोड़ो रूपये के इस केले को खरीदने के बाद अब उन्होंने इसे खा लिया है. साथ में केले की तारीफ भी की है. कहा कि बाकी केलों की तुलना में ये केला बेहतर और स्वादिष्ट है.

Advertisement
‘महज केला नहीं है’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आर्टवर्क को इटली के फेमस कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया था, जिसे उन्होंने ‘कॉमेडियन’ नाम दिया. बीते हफ्ते न्यूयॉर्क के सोथबी नीलामीघर में टेप से चिपकाए गए इस केले को जस्टिन सन ने 62 लाख डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) में खरीदा था. इसकी शुरूआती बोली 8 लाख डॉलर से शुरू हुई थी. आर्टवर्क खरीदने के बाद जस्टिन सन ने कहा,

“यह महज केला नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक घटना को रिप्रेजेंट करता है, जो कला, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय की दुनिया को आपस में जोड़ती है.” 

Advertisement

यह आर्टवर्क पहली बार 2019 में अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के मायामी शहर में पेश किया गया था, जहां इसे 12 लाख डॉलर में बेचा गया था. बीते हफ्ते एक ताजे केले के साथ इस आर्टवर्क को फिर से नीलामी के लिए पेश किया गया.

केले को खरीद कर हुआ था पछतावा

29 नवंबर यानी शुक्रवार को हांगकांग के एक आलीशान होटल के स्टेज पर खड़े होकर सन ने दर्शकों के सामने 52 करोड़ का केला खा लिया. उन्होंने कहा, “यह दूसरे केलों से बहुत बेहतर है. यह वास्तव में काफी अच्छा है.”

सन ने कहा कि बोली जीतने के बाद पहले 10 सेकंड में उन्हें लगा कि उन्होंने केले को खरीदकर गलत किया है. फिर उन्हें एहसास हुआ कि इससे कुछ बड़ा बन सकता है. उसके बाद के 10 सेकंड में, उन्होंने फैसला किया कि वह केला खाएंगे. उन्होंने केले के स्वाद को बेहतरीन बताते हुए कला और क्रिप्टोकरेंसी के बीच समानताएं भी बताईं.

Advertisement

इस आर्टवर्क में एक केले को डक्ट टेप के इस्तेमाल से चिपकाया गया है. आर्टवर्क को बनाने वाले कैटेलन का कहना है कि यह आर्टवर्क समाज में हास्य और विडंबना को दिखाता है.

वीडियो: जवान रहने के लिए ये इंसान करोड़ों खर्च कर रहा है

Advertisement