भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर फायरिंग के बाद पहलवान बजरंग पूनिया उनसे मिलने पहुंचे. बजरंग आज यूपी के सहारनपुर में अस्पताल पहुंचे. चंद्रशेखर यहीं पर भर्ती हैं. अस्पताल पहुंचे पूनिया ने कहा-
चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे बजरंग पूनिया, पुलिस को अबतक हमलावरों के बारे में क्या-क्या पता चला?
चंद्रशेखर पर कल गोली चलाई गई थी. वो अस्पताल में भर्ती हैं.

हम चंद्रशेखर पर हुए हमले की निंदा करते हैं. यह गलत है कि उनके जैसे लोग जो सच्चाई के लिए खड़े हैं, उन पर हमला किया जा रहा है. मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और पुलिस से दोषियों को गिरफ्तार करने की अपील करता हूं.
इससे पहले पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट कर बयान जारी किया था. उन्होंने कहा-
चंद्रशेखर आज़ाद भाई पर हमले की खबर से चिंतित हूं. हमलावरों पर तुरंत कार्रवाही होनी चाहिये. चंद्रशेखर भाई बहुत मज़बूत इंसान हैं, हर आंदोलन में आगे खड़े मिलते हैं. कायरता पूर्ण हमले उन्हें न हरा सकते हैं और न ही झुका सकते हैं. जोहार चंद्रशेखर भाई.
चंद्रशेखर पर 28 जून की शाम हमला किया गया था. उनकी कार पर गोली चलाई गई थी. हमले में चंद्रशेखर बाल-बाल बच गए थे. गोली उन्हें छूकर निकली थी, जिसकी वजह से उनकी कमर पर जख्म हो गया था.
ये घटना सहारनपुर के देवबंद इलाके में हुई. चंद्रशेखर फॉर्च्यून कार पर सवार थे. वो दिल्ली से देवबंद जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी पर हमला किया गया. पीछे से आए चार हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई. उनकर चार राउंड फायरिंग की गई. गाड़ी के दरवाजे और सीट पर गोली के निशान नजर आ रहे है. हमले में गाड़ी की शीशे टूटे हैं.
इस मामले में पुलिस चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस ने हमले के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. गाड़ी के बारे में कुछ जानकारी कल ही सामने आ गई थी. बताया जा रहा था कि हमले में एक सफेद रंग की कार का इस्तेमाल किया गया था. गाड़ी पर जो नंबर हरियाणा का था. और वो नंबर प्लेट एक स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी के नाम रजिस्टर्ड बताय जा रहा था.
वीडियो: चंद्रशेखर पर चार राउंड फायरिंग, पीछे से आए हमलावरों की कार से क्या पता चल गया?