The Lallantop

रास्ते में खत्म हुआ मर्सिडीज कार का तेल, ऑटोवाला पैर से धक्का मारने लगा!

ऑटोवाले की हर कोई तारीफ कर रहा है

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट

सड़क पर चलने वाले जरूरतमंद की मदद हर किसी को करनी चाहिए. मदद किसी भी तरीके से की जा सकती (Social Media Viral Videos) है. चाहे वो बिना स्टैंड हटाए बाइक चलाने वाले शख्स के सामने जोर से स्टैंड चिल्लाकर उसका स्टैंड हटवाना हो या फिर दिन में हेडलाइट जलाकर चल रहे शख्स के सामने हाथ से इशारा करके उसकी लाइट बंद करवाना हो. आमतौर पर किसी बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर दूसरा बाइक वाला उसके पीछे से पैर लगाकर उसे डेस्टिनेशन तक (Auto Rickshaw Driver Pushed Mercedes Car In Pune) पहुंचाता है. 

Advertisement

कई बार कोई बाइक वाला किसी ऑटो को धक्का देकर पेट्रोल पंप तक पहुंचा देता है. लेकिन क्या आपने कभी किसी ऑटोवाले को एक लग्जरी कार को धक्का देकर मदद करते देखा है? अगर नहीं तो आज देख लीजिए. इसी अजब-गजब मदद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे मदद तो नहीं कहेंगे बल्कि उपकार ही कहेंगे. इस वीडियो में एक ऑटोवाला एक कार को पैर धक्का देता नजर आ रहा है. ये कार भी ऐसी वैसी नहीं है बल्कि एक मर्सिडीज कार है. मर्सिडीज बेंज सीएलए 200डी कार की कीमत करीब 40 लाख रुपये है. वीडियो पुणे का बताया जा रहा है. पहले आप भी ये वीडियो देखिए...

Advertisement

शेयर करते हुए बताया गया कि कोरेगांव पार्क रोड पर एक मर्सिडीज कार का तेल खत्म हो गया तो एक ऑटोवाले ने उसकी मदद की. हालांकि ये साफ नहीं है कि तेल खत्म हुआ था या फिर किसी खराबी के चलते कार स्टार्ट नहीं हो पा रही थी. बाकी ऑटोवाले ने जो किया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. इसका वीडियो खासा देखा जा रहा है. लोग इस वीडियो से ज्यादा ऑटोवाले के पैर की ताकत देखकर इंप्रेस हो गए. कह रहे हैं कि कार का तेल भले ही खत्म हो गया हो लेकिन ऑटोवाले के घुटनों का तेल आज भी उतना ही असर कर रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

यूट्यूबर सौरव जोशी के किस बयान पर उन्हें अनसब्सक्राइब करने की मुहिम छिड़ी?

Advertisement
Advertisement