The Lallantop

फर्जी डिप्लोमैट बनकर VIP इलाकों में घूम रही थी, विदेशी दूतावासों का भी लगा चुकी थी चक्कर, अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में एक फर्जी डिप्लोमैट महिला को गिरफ्तार किया ह. आरोपी महिला की पहचान गुवाहाटी की रहने वाली 48 साल की डॉ. आश्मा बेगम के तौर पर हुई है.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी महिला डिप्लोमैट को किया गिरफ्तार. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
अरविंद ओझा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 77 वें गणतंत्र दिवस से पहले एक फर्जी डिप्लोमैट महिला को गिरफ्तार किया. महिला पर आरोप है कि वह विदेशी दूतावास की फर्जी नंबर प्लेट इनोवा कार पर लगाकर राजधानी में घूम रही थी. पुलिस ने बताया कि फर्जी नंबर वाली कार के साथ आरोपी महिला को कई विदेशी दूतावासों और सेंसिटिव इलाकों में घूमते हुए देखा गया है. आरोपी महिला की पहचान गुवाहाटी की रहने वाली 48 साल की डॉ. आश्मा बेगम के तौर पर हुई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार, 15 जनवरी को दिल्ली की एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल को एक सूचना मिली. जिसमें उन्हें बताया गया कि एक महिला डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट का गलत इस्तेमाल कर रही है. साथ ही दिल्ली में स्थिति कई विदेशी दूतावासों का चक्कर भी लगा चुकी थी.

सूचना मिलने के बाद आरोपी महिला को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई. पुलिस को आरोपी महिला के दिल्ली के वसंत विहार इलाके में देखे जाने की खबर मिली थी. ये वही इलाका है, जहां पर ज्यादातर विदेशी डिप्लोमैट्स के आवास होते हैं. महिला को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम वसंत विहार पहुंची, जहां उन्होंने महिला को कार स्टार्ट करने के दौरान हिरासत में ले लिया.

Advertisement
Delhi Crime Branch
आरोपी महिला.

महिला को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई लेकिन वह पुलिस को सही जवाब नहीं दे पाई. साथ ही खुद को विदेशी डिप्लोमैट साबित करने में भी असफल रही. साथ ही उसने कबूल किया कि वह फर्जी विदेशी डिप्लोमैट और नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रही थी. महिला ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि नवंबर 2024 में उसने एक विदेशी दूतावास से इनोवा कार खरीदी थी लेकिन कार को अपने नाम पर रजिस्टर नहीं कराया था. इस वजह से संबंधित दूतावास ने चाणक्यपुरी थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.  

यह भी पढ़ें: रूस से तेल आयात घटाने पर 'इनाम'! डॉनल्ड ट्रंप के मंत्री बोले, ‘भारत से हटा सकते हैं टैरिफ’

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि पुलिस की जांच से बचने और दूतावासों में बिना रोकटोक के आने-जाने के लिए उसने कार का रजिस्ट्रेशन अपने नाम नहीं कराया. बता दें कि बरामद हुए कार से दो और फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. वहीं, आरोपी महिला को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच जारी है.  

Advertisement

वीडियो: 'बॉर्डर 2' के रिव्यू के बाद कमाल आर खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लेकिन क्यों?

Advertisement