The Lallantop

घर में काम करने वाली बच्ची से रेप के आरोप में DSP गिरफ्तार, खुद DGP ने किया ट्वीट

असम के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने 17 मार्च की शाम को इस केस और आरोपी DSP की गिरफ्तारी की जानकारी दी. DGP ने बताया कि आरोपी DSP किरण नाथ की तैनाती गोलाघाट जिले के लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी में थी.

post-main-image
आरोपी DSP किरण नाथ की तैनाती गोलाघाट जिले के लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी में थी. (फोटो: आजतक)

असम में एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ नाबालिग से रेप का केस दर्ज किया गया है. असम के एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) पर घर पर काम करने वाली 15 साल की लड़की के रेप का आरोप लगा है. आरोपी DSP का नाम किरण नाथ बताया गया है. पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच के आधार पर आरोपी DSP को गिरफ्तार कर लिया है.

असम के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने 17 मार्च की शाम को इस केस और आरोपी DSP की गिरफ्तारी की जानकारी दी. DGP ने बताया कि आरोपी DSP किरण नाथ की तैनाती गोलाघाट जिले के लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी में थी. 

ये भी पढ़ें- पिता 2 साल से बेटी का रेप कर रहा था, स्कूल में गुड टच-बैड टच बताते समय नाबालिग ने सच्चाई बताई

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक DSP के घर काम करने वाली बच्ची का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने कई बार उसका ‘रेप’ किया. लड़की के मुताबिक DSP ने उसे जबरन अपने घर पर कैद कर लिया था और अपने परिवार के लोगों की मदद से उसे प्रताड़ित किया.

लड़की के परिवार ने शनिवार, 16 मार्च को डेरगांव पुलिस स्टेशन में DSP की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद रविवार, 17 मार्च को DSP के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

असम के DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के दौरान सामने आए सबूतों के आधार पर किरण नाथ को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने X पर लिखा,

"असम पुलिस की नीति पुलिस कर्मियों के बीच यौन दुर्व्यवहार के प्रति जीरो टॉलरेंस पर आधारित है."

DGP के मुताबिक आरोपी पुलिस अधिकारी को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (सोलह साल से कम उम्र की महिला से रेप), 506 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO), 2012 की धारा 6 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने कहा कि उन्होंने रेप सर्वाइवर और दूसरे गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- यूपी: नाबालिग बेटियों ने गैंगरेप के बाद की थी आत्महत्या, अब पिता ने भी दे दी जान

वीडियो: कानपुर गैंगरेप केस में विक्टिम की बहन ने बताया उस रात का पूरा सच