The Lallantop

हिमंता बिस्वा सरमा ने 'असली हैरी पॉटर सांप' की फ़ोटो पोस्ट की, लोग एल्विश यादव को घसीट ले आए

Assam CM Himanta Biswa Sarma ने एक सांप की फ़ोटो पोस्ट कर लिखा कि ये असली हैरी पॉटर सांप (real-life Harry Potter snake) है. मगर इस पोस्ट पर कब सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर Elvish Yadav की एंट्री हो गई, पता ही नहीं चला.

post-main-image
2019 में पहली बार इस जहरीले सांप को देखा गया. (फ़ोटो - X/@himantabiswa)

बीते कुछ दिनों से एक चमकीला हरा सांप सोशल मीडिया पर वायरल है. इस सांप को हैरी पॉटर फ़िल्म के एक सांप की तरह बताया जा रहा (real-life Harry Potter snake) है. ये सांप असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) में मिला. इसे ख़ुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर किया है. अपने पोस्ट में हिमंता लिखते हैं,

"अंदाज़ा लगाओ बच्चों? काजीरंगा को अभी-अभी एक असली हैरी पॉटर सांप मिला है! मिलिए सुपर कूल सालाजार पिट वाइपर से. ये जादू की तरह हरा है और इसके सिर पर एक अजीब लाल-नारंगी पट्टी है. प्रकृति भी अद्भुत है..."

ब्रिटिश लेखिका जेके राउलिंग के ‘हैरी पॉटर’ उपन्यास पर आधारित फ़िल्मों की सीरीज़ बनी है. इसी में से एक किरदार सालाज़ार स्लीथेरिन के नाम पर सालाज़ार पिट वाइपर का नाम रखा गया है. हैरी पॉटर की दुनिया में, सालाज़ार स्लीथेरिन हॉगवर्ट्स स्कूल ऑफ़ विचक्राफ्ट एंड विज़ार्ड्री के सह-संस्थापकों (कोफाउंडर) में से एक थे. सालाज़ार स्लीथेरिन ख़ासकर सांपों के साथ बातचीत करने के अपने कौशल (स्किल) के लिए प्रसिद्ध थे.

8 जुलाई को शेयर किए गए हिमंता के पोस्ट में लोगों ने अपनी भी क्रिएटिविटी दिखाई. हिमंता के पोस्ट पर कई मजे़दार कमेंट आए. सूरज बालकृष्णन नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया,

"असम को ऐसे ही अद्भुत जंगली जीवों का वरदान मिला है."

वहीं, कुछ लोगों ने तो असम के मुख्यमंत्री की बातों का ही फ़ैक्ट चेक कर दिया. मसलन विजयनंद कतिकला नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया,

“सिर पर लाल-नारंगी रंग की अजीब सी पट्टी? कहां? वो पूंछ है…”

ये भी पढ़ें - गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में घुस गया 6 फ़ीट लंबा कोबरा, ऐसे हुआ रेस्क्यू

देबदत्ता दासगुप्ता नाम का यूज़र तो एल्विश यादव को ही कमेंट में ले आया. लिखा,

“एल्विश यादव को ब्लॉक कर दीजिए सर.”

कुछ महीनों पहले, यूट्यूबर और बिग बॉस OTT सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव को गिरफ़्तार किया गया था. ये गिरफ़्तारी रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने और सांपों की तस्करी का आरोप में हुई थी.

एक यूज़र ने लिखा,

“हां, लेकिन याद रखिए सांप डरावने होते हैं.”

बता दें, पहली बार ये सांप अरुणाचल प्रदेश के पक्के टाइगर रिज़र्व में एक फ़ील्ड अभियान के दौरान दिखा. 2019 में रिसर्चर्स ने पहली बार 'ट्रिमेरेसुरस सालाज़ार' नाम के इस जहरीले सांप को देखा. इसे अब आमतौर पर सालाज़ार पिट वाइपर के रूप में जाना जाता है. ये अंटार्कटिका को छोड़कर हर महाद्वीप में पाए जाते हैं, ज़्यादातर प्रजातियां एशिया और अमेरिका में.

वीडियो: यूपी: डेढ़ महीने में एक ही लड़के को सांप ने 7 बार काटा, बचने को मौसी के घर पहुंचा, वहां भी आ गया