The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • madhya pradesh cobra in girls ...

गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में घुस गया 6 फ़ीट लंबा कोबरा, ऐसे हुआ रेस्क्यू

Cobra in Girls Hostel Toilet: मामला Madhya Pradesh के बैतूल का है. यहां महिला टीचर टॉयलेट गई थीं. जब वो लौट रही थीं, तो उन्हें सीट के अंदर से अजीब आवाज़ आई. फिर उन्हें सीट के अंदर एक कोबरा बैठा हुआ दिखा.

Advertisement
Cobra entered in toilet of girls hostel
सीट और टैंक के बीच के पाइप को तोड़कर सांप को निकाला गया. (फ़ोटो - आजतक)
pic
हरीश
5 जुलाई 2024 (Updated: 5 जुलाई 2024, 08:28 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बैतूल ज़िला. यहां गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में खतरनाक कोबरा निकल गया (Cobra entered in toilet of girls hostel). कोबरा की लंबाई लगभग 6 फ़ीट थी. कोबरा नज़र में तब आया, जब एक महिला टीचर टॉयलेट के लिए गई थीं. हालांकि टीचर को कुछ हुआ नहीं, उन्होंने देखते ही स्कूल स्टाफ़ की इसकी ख़बर दी. बाद में स्टाफ ने सांप पकड़ने वाले की मदद से सांप को निकाला. 

मामला बैतूल के चिचोली का है. आजतक से जुड़े राजेश भाटिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, सांप ओवरफ़्लो पाइप से टैंक में होते हुए सीट तक पहुंचा था. महिला टीचर टॉयलेट गई थीं. वहां से वापस आते समय उन्हें सीट के अंदर से अजीब आवाज़ आई. जब टीचर ने देखा, तो सीट के अंदर एक कोबरा बैठा हुआ था. उन्होंने तुरंत इसके बारे में स्कूल स्टाफ और बच्चों को जानकारी दी. इसके बाद स्कूल स्टाफ़ ने सांप पकड़ने वाले को बुलाया.

रिपोर्ट के मुताबिक़, सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने सांप का रेस्क्यू शुरू किया. विशाल ने मौक़े पर सांप को ढूंढना शुरू किया, तो वो सीट के अंदर छिपा मिला. बताया गया कि कोबरा की मोटाई ज़्यादा थी. इस वजह से वो टॉयलेट सीट के मुहाने से बाहर नहीं निकल पा रहा था. इसके बाद सर्प मित्र विशाल ने टॉयलेट की सीट और टैंक के बीच के पाइप को तोड़ा और अंदर एक लकड़ी डाली. तब जाकर कोबरा बाहर निकल पाया. बाद में सांप को पकड़कर कैद कर लिया गया.

बताया गया कि कोबरा नाली की ओवरफ़्लो पाइप से होकर टैंक और फिर टैंक से सीट तक पहुंचा था. अगर किसी के टॉयलेट करते समय कोबरा सीट से बाहर आ जाता, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. ऐसे सभी ओवरफ्लो पाइप पर जाली लगाने की मांग हो रही है.

ये भी पढ़ें - कॉलेज कैंटीन में छात्रों ने खाना खाया, फिर उसमें निकला मरा हुआ सांप, 15 की तबियत बिगड़ी

मिड-डे मिल में मिला सांप

सांप मिलने की एक ऐसी ही ख़बर महाराष्ट्र से आई. यहां एक सरकारी नर्सरी स्कूल में बच्चों के मिड-डे मील के पैकेट में कथित तौर पर मरा हुआ सांप मिला है. स्कूल के एक बच्चे के माता-पिता ने इसकी जानकारी दी है. घटना पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में 1 जुलाई को हुई. राज्य की आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष आनंदी भोसले ने इसे गंभीर मामला बताया है. माता-पिता की शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की है.

वीडियो: तारीख: ये सांपों वाली मस्जिद क्या है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement