2013 में आई Jolly LLB में Arshad Warsi का काम लोगों ने पसंद किया. मगर 2017 में आए इसके सीक्वल में उन्हें Akshay Kumar से रिप्लेस कर दिया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. मगर लोगों की तरफ से अरशद को दोबारा देखने की डिमांड बढ़ने लगी. बस इसी बात ने मेकर्स को Jolly LLB 3 का आइडिया दे दिया. मेकर्स तीसरे पार्ट के लिए अक्षय और अरशद को साथ ले आए, जिसका टीजर अब रिलीज कर दिया गया है.
अक्षय-अरशद की 'जॉली LLB 3' का टीजर आया, लोग बोले- "ये है कॉमेडी का कमबैक"
'जॉली LLB 3' के टीजर में सौरभ शुक्ला के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग उनके किरदार की तुलना 'हेरा फेरी' के बाबू राव से कर रहे हैं.

‘जॉली LLB 3’ के टीजर में दोनों जॉली के अलावा देश के सबसे चर्चित जजों में से एक जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी भी नजर आए. फिल्म में ये किरदार सौरभ शुक्ला ने निभाया है. वो एकमात्र ऐसे लीड एक्टर हैं, जो इस फ्रैंचाइज़ के तीनों पार्ट में हैं.
टीजर में दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का सीन दिखाया गया है. बातचीत पर गौर करने पर पता चलता है कि इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी. शुरुआत 'जॉली फ्रॉम मेरठ' यानी अरशद के किरदार से होती है. वो एक केस के सिलसिले में कोर्ट आया है. केस एक बकरी से जुड़ा हुआ लगता है. यहां उसका सामना 'जॉली फ्रॉम कानपुर' यानी अक्षय से होता है. जस्टिस सुंदरलाल की कोर्ट में ये दोनों एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं. बात इतनी बढ़ती है कि दोनों मार-पीट पर उतारू हो जाते हैं. दोनों की खींचा-तानी के बीच दर्शकों को तो हंसी आती है. मगर जस्टिस सुंदरलाल के पसीने छूट जाते हैं. टीजर के अंत तक जज साहब लगभग रुआंसा हो जाते हैं. वो अपना माथा पीटते हुए इस बात पर अफसोस जताते हैं कि कैसे वो एक नहीं, बल्कि दो 'जॉलियों' के बीच फंस गए हैं. कुल जमा फिल्म की बुनियादी कहानी ये होने वाली है कि कौन सा जॉली बेहतर वकील है.
शुरुआती रुझान के मुताबिक टीजर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. नोटिस करने वाली बात ये है कि इसमें अक्षय और अरशद से ज्यादा सौरभ शुक्ला की चर्चा हो रही है. अनुज पांडे नाम के सोशळ मीडिया यूज़र ने लिखा,
"सौरभ शुक्ला का जज साब का किरदार बाबू भैया और वायरस जैसे आइकॉनिक किरदारों के बराबर है."

गौतम ने कमेंट किया,
"ये अक्षय और अरशद का नहीं, बल्कि कॉमेडी का कमबैक है."

आर्यन लिखते हैं,
"जॉली LLB 3 की सबसे अच्छी बात ये है कि मेकर्स और राइटर्स ने पहले की तरह ही जॉनर और दोनों जॉली के साथ जज की कास्टिंग को सेम रखा. बस इस बार कहानी नई होगी."

‘जॉली LLB 3’ को सुभाष कपूर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. अक्षय, अरशद और सौरभ के अलावा इसमें अमृता राव और हुमा कुरैशी भी नजर आने वाली हैं. फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये इस साल रिलीज हुई अक्षय की पांचवीं फिल्म होगी. और शायद पहली ऐसी फिल्म, जिसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
वीडियो: 2024 में आ रही हैं ये 8 कॉमेडी फिल्में, जिन्हें देखकर हंसते-हंसते पेट में बल पड़ जाएगा