बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने 23 सितंबर को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है. चौधरी ने PK पर 100 करोड़ का दावा ठोका है. नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जिस तथाकथित 200 करोड़ रुपये की संपत्ति का हवाला दिया है, वह ‘सरासर झूठ’ है.
अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा, बोले- 'मैं नहीं डरता'
19 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि पिछले दो सालों में अशोक चौधरी और उनके परिवार ने करीब 200 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है.


अशोक चौधरी ने इस मामले पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें उन्होंने PK के आरोपों पर सफाई दी है. अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी बेटी और समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है. सीएम नीतीश के मंत्री ने कहा कि इस विषय पर यह स्पष्ट करना जरूरी है कि संपत्ति को बेनामी कहना पूरी तरह निराधार है.

जेडीयू नेता ने कहा कि जिस संपत्ति पर आरोप लगा है उसे 21 फरवरी 2021 को उनकी बेटी शाम्भवी चौधरी ने अपनी वैधानिक आय एवं संसाधनों से खरीदा था. चौधरी ने कहा है कि इस संपत्ति का उल्लेख उनके चुनावी शपथ-पत्र में भी है. इसलिए इस मामले में किसी प्रकार की बेनामी का प्रश्न नहीं उठता.
इधर प्रशांत किशोर ने भी मानहानि के नोटिस पर जवाब दिया है. वह इन दिनों "बिहार बदलो यात्रा" पर हैं. PK ने कहा,
प्रशांत किशोर ने क्या आरोप लगाए थे?"मैं मानहानि के मुकदमों से नहीं डरता. मैं न तो रेत माफिया हूं, न शराब कारोबार में. मैं पिछले दो साल से पूरे बिहार में लोगों से मिल रहा हूं. लेकिन कोई यह नहीं कह सकता कि मैंने कभी किसी को गाली दी हो या अपमानजनक टिप्पणी की हो."
19 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने दस्तावेज दिखाते हुए अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका दावा है कि पिछले दो सालों में अशोक चौधरी और उनके परिवार ने करीब 200 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है. प्रशांत ने जमीन की खरीदारी में ना सिर्फ अशोक चौधरी की पत्नी और बेटी शांभवी का नाम लिया, बल्कि उनके दामाद सायन कुणाल, समधन अनीता कुणाल और दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के परिवार से जुड़े ट्रस्ट 'मानव वैभव विकास ट्रस्ट' का भी जिक्र किया.
वीडियो: राजधानी: बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान और प्रशांत किशोर की नजदीकियां?