गाय की रक्षा के नाम पर इंसानों की हत्या का सिलसिला थम (Cow Vigilantism) नहीं रहा है. इस लिस्ट में एक ताजा नाम है-आर्यन मिश्रा (Aryan Mishra Murder) का. आर्यन मिश्रा हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला था. अपने दोस्तों के साथ नूडल्स खाने के लिए निकला था. खुद को गोरक्षक बताने वाले कुछ लोगों ने गोतस्करी के नाम पर आर्यन की हत्या कर दी. अब आर्यन के पिता ने कुछ सवाल उठाए हैं. इनमें से एक सवाल है कि आखिर इन कथित गोरक्षकों को किसने ये अधिकार दिया है कि ये लोगों को गोली मार दें?
'...सरकार ने दिया मारने का अधिकार?', गोतस्करी के नाम पर मारे गए आर्यन के पिता ने पूछा सवाल
Aryan Mishra Murder: Faridabad में रहने वाले Aryan Mishra की गोतस्करी के नाम पर हत्या कर दी गई. आर्यन 12वीं का छात्र था. गाय की रक्षा के नाम पर इंसानो की हत्या वाली लिस्ट में उसका नाम भी जुड़ गया है.


दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम के बाद न्यूज एजेंसी ANI ने मृतक आर्यन मिश्रा के पिता सियानंद मिश्रा से बात की. सियानंद मिश्रा ने कहा,
"हमारे दिल में ये सवाल उठ रहा है कि 30 किलोमीटर तक गोली चली... और जाकर पलवल में गोली लगी. और गोतस्कर समझकर इनको अधिकार मिला हुआ है कि ये आम लोगों को गोली मार दें. क्या ये अधिकार सरकार ने दिया है? मोदी सरकार ने दिया है... तो क्यों दिया है?"
सियानंद मिश्रा ने आगे कहा कि उनका बेटा 12वीं में पढ़ रहा था और आरोपियों में से किसी को भी नहीं जानता था. उन्होंने कहा कि आरोपी कह रहे हैं कि गोली गलती से लगी, लेकिन वो ये पूछना चाहते हैं कि उनके बेटे की छाती में दूसरी गोली कैसे लगी?
Aryan Mishra की हत्याइससे पहले, जानकारी आई थी कि आर्यन मिश्रा 23-24 अगस्त की दरमियानी रात अपने दोस्तों हर्षित और शैंकी के साथ डस्टर कार में नूडल्स खाने निकला था. इधर, आरोपियों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ गोतस्कर डस्टर और फॉर्च्यूनर गाड़ियों के जरिए शहर की रेकी कर रहे हैं. साथ ही ये गोतस्कर अपने साथियों से गायों को एक ट्रक में भरकर ले जाने के लिए कह रहे हैं.
आरोपी भी एक गाड़ी में सवार में थे. इसी बीच उन्हें डस्टर कार दिखी. इसी कार में आर्यन बैठा था. आरोपियों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया. पुलिस ने बताया कि हाल ही में हर्षित और शैंकी का एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था. ऐसे में हर्षित और शैंकी को लगा कि उस व्यक्ति से जुड़े लोग ही गाड़ी रोकने के लिए कह रहे हैं. ऐसे में उन्होंने गाड़ी भगा दी.
ये भी पढ़ें- गोतस्करी के शक में बेटे की पीटकर हत्या, घरवालों के ये सवाल सोचने पर मजबूर कर देंगे!
फिर आरोपियों ने भी डस्टर कार का पीछा करना शुरू कर दिया. हर्षित ने करीब 25 किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाई और पलवल टोल प्लाजा पर बैरियर भी तोड़ दिया. इसके बाद आरोपियों ने डस्टर पर गोलियां चलाईं. एक गोली गाड़ी में बैठे आर्यन मिश्रा को लगी. इसके बाद हर्षित ने गाड़ी रोकी. आरोपियों ने गाड़ी के पास आकर आर्यन के सीने में एक और गोली मार दी.
इस पूरे मामले पर फरीदाबाद के ACP क्राइम अमन यादव ने बताया कि घटनाक्रम के 5 दिन बाद संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रयोग किए गए वाहन और हथियार को जब्त कर लिया गया है. 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
आरोपियों की पहचान अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा, आदेश और सौरव के रूप में हुई है.
वीडियो: राजस्थान: गोतस्करी के आरोप में एक को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने 9 को अरेस्ट किया


















.webp)

