The Lallantop

गुजरात के लिए केजरीवाल का फ्री बिजली का वादा दिल्ली वालों को बहुत बुरा लगने वाला है

गुजरात चुनाव को लेकर सूरत पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वहां लोगों से बिजली को लेकर बहुत बड़ा वादा कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
गुजरात में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (वीडियो का स्क्रीनशॉट)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुरुवार, 21 जुलाई को गुजरात दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गुजरात में फ्री बिजली देने का वादा कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी गुजरात की सत्ता में आती है, तो हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गुजरात में फ्री बिजली का वादा

गुजरात में इस महीने अरविंद केजरीवाल का यह दूसरा दौरा है.गुरुवार को वो सूरत में एक टाउन हॉल बैठक में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसमें उन्होंने कहा, 

महंगाई इन दिनों काफी बढ़ गई है. ये बड़ी समस्या है. बिजली के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. जैसे हमने दिल्ली में फ्री बिजली दी. पंजाब में तीन महीने में फ्री बिजली दी. ऐसे ही हम गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद फ्री बिजली देंगे.

Advertisement

आजतक की गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा,

मैं गुजरात में पहली गारंटी के तौर पर फ्री बिजली का वादा करता हूं. बीजेपी ने कहा था कि 15 लाख देंगे. फिर कहा चुनावी जुमला था. वे कहते हैं, लेकिन हम गारंटी देते हैं. अगर हम काम न करें, तो अगली बार वोट न देना. 

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली को लेकर तीन काम दिल्ली और पंजाब में किए, वही गुजरात में करेंगे. उन्होंने बताया,

Advertisement

1. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के तीन महीने के अंदर हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी.

2. 24 घंटे बिजली मिलेगी और मुफ्त मिलेगी. पावर कट नहीं होगा.  

3. 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने घरेलू बिल माफ कर दिए जाएंगे.

बता दें कि दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है. वहीं 201 से 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर सब्सिडी दी जाती है. हालांकि, अब इस साल अक्टूबर से दिल्ली में मुफ्त या सस्ती बिजली वैकल्पिक होगी. यानी अगर उपभोक्ता बिजली सब्सिडी चाहता है, तभी उसे मुफ्त या सब्सिडी वाली बिजली मिलेगी.

(लल्लनटॉप को और करीब से जानें)

पीएम मोदी के रेवड़ी वाले बयान पर पलटवार

इतना ही नहीं केजरीवाल ने पीएम मोदी के फ्री में रेवड़ी वाले बयान पर भी फिर पलटवार किया. सूरत में केजरीवाल ने कहा,

हमने जनता में जो फ्री की रेवड़ी बांटी है, वो भगवान का प्रसाद है. जैसे फ्री बिजली, फ्री शिक्षा देना. लेकिन ये लोग फ्री की रेवड़ी सिर्फ अपने दोस्तों को देते हैं, उनके कर्ज माफ करते हैं. ये पाप है. 

केजरीवाल ने कहा,

जनता को फ्री रेवड़ी देने से श्रीलंका जैसे हालात नहीं होते. अपने दोस्तों/मंत्रियों को देने से ऐसे हालात होते हैं. श्रीलंका वाला अपने दोस्तों को फ्री रेवड़ी देता था. अगर जनता को देता तो जनता उसके घर में घुस के उसे न भगाती. जनता को फ्री रेवड़ी भगवान का प्रसाद है. दोस्तों को फ्री रेवड़ी देना पाप है. 

केजरीवाल ने ये भी कहा कि गुजरात के लोग 27 साल के भाजपा शासन से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं. दिल्ली के सीएम ने बताया कि उनकी पार्टी अगले कुछ हफ्तों में गुजरात के  लिए क्या करने की योजना बना रही है, इस पर अपना एजेंडा साझा करेगी.

वीडियो- अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाने से रोके जाने के पीछे कहीं ये वजह तो नहीं?

Advertisement