The Lallantop

'एक हाथ में स्प्रिट दूसरे में माचिस, केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश... ' हमले के बाद AAP का दावा

AAP का दावा है कि हमलावर के एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस थी. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश की गई थी. और क्या कहा है आम आदमी पार्टी ने?

Advertisement
post-main-image
आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. (फोटो: वीडियो का स्क्रीनशॉट)

दिल्ली के पूर्व CM और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर शनिवार, 30 नवंबर को हमला हुआ. उनके ऊपर कोई लिक्विड फेंकने की कोशिश की गई. AAP का दावा है कि केजरीवाल पर स्प्रिट फेंका गया. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश की गई थी. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisement

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें अरविंद केजरीवाल एक घेरे के पीछे खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते नज़र आ रहे हैं. तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उन पर कोई तरल चीज़ फेंक दी. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस व्यक्ति को पकड़ लिया. वहीं केजरीवाल और उनके साथ मौजूद अन्य लोग अपना चेहरा पोंछते दिखे.

पुलिस को अब तक क्या पता चला है?

दिल्ली पुलिस ने बताया घटना मालवीय नगर पुलिस थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान शाम करीब 05:50 बजे जब वे लोगों से हाथ मिला रहे थे, तभी अचानक अशोक झा नाम के व्यक्ति ने अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश की. 

Advertisement

आरोपी व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी व्यक्ति खानपुर डिपो में बस मार्शल है. इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उससे आगे की पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- LG वीके सक्सेना ने CM आतिशी की जमकर तारीफ कर दी, केजरीवाल से कितना बेहतर बताया?

Advertisement
AAP  का दावा- ‘केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश’

केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को ‘जिंदा जलाने की कोशिश’ की गई थी. सौरभ भारद्वाज का दावा है कि केजरीवाल और उनके ऊपर स्प्रिट फेंका गया था. साथ ही, हमलावर के दूसरे हाथ में ‘माचिस’ थी.

सौरभ भारद्वाज ने कहा,

"आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्री नगर इलाके में अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा थी. हजारों की तादाद में लोग उनसे मिलने के लिए गलियों में खड़े हुए थे. अरविंद केजरीवाल सबसे मिलते हुए जा रहे थे और उसी समय एक आदमी उनके ऊपर हमला करता है. एक आदमी ने उनके ऊपर स्प्रिट फेंका. उनको जिंदा जलाने की कोशिश की गई. एक हाथ में स्प्रिट, दूसरे हाथ में माचिस. मेरे और अरविंद केजरीवाल पर स्प्रिट गिरा. हमारे कार्यकर्ता मुस्तैद थे, जनता मुस्तैद थी. स्प्रिट तो फेंक पाए, लेकिन आग नहीं लगा पाए. आज दिल्ली के बीचों-बीच अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई."

AAP ने इस घटना के लिए BJP को जिम्मेदार ठहराया है. आरोप लगाया है कि जिस व्यक्ति ने हमला किया, वो BJP से जुड़ा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर पोस्ट कर दावा किया कि केजरीवाल पर हमला करने वाला शख्स ‘बीजेपी का गुंडा’ है.

BJP बोली- 'ये केजरीवाल की राजनीतिक नौटंकी'

वहीं BJP ने इसे केजरीवाल की ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार दिया है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,

“ये एक राजनीतिक नौटंकी है, जो केजरीवाल ने खुद कराई है. ये बात मैं पहले दिन से कहता आ रहा हूं कि अरविंद केजरीवाल अपने ऊपर थप्पड़ चलवाएंगे, चीजें फिकवाएंगे. जो जानकारी आ रही है, वो पानी है. वहीं का, इन्हीं का स्थानीय कार्यकर्ता है, जो शराब के नशे में पकड़ा गया है. अरविंद केजरीवाल की ये राजनीतिक नौटंकी है. हताशा है, निराशा है. उनकी जमीन खिसक चुकी है. कोई चाल काम नहीं आ रही है.”

उन्होंने आगे कहा कि जो भी आदमी पकड़ा गया है, उसके ऊपर कार्रवाई की जाए, जांच में सामने आएगा कि वो ‘AAP का कार्यकर्ता’ है.

वीडियो: अरविंद केजरीवाल बोले- 'पटाखों से प्रदूषण होता है, इसमें कोई हिंदू मुसलमान की बात नहीं

Advertisement