चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लगी सीमा के पास निर्माण कार्य कर रही है. अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के लोगों के मुताबिक, PLA के सैनिक भारतीय सीमा के नजदीक स्थित चागलगाम के हाडीगारा-डेल्टा 6 इलाके में निर्माण कार्य कर रहे हैं. ये निर्माण कार्य बड़ी-बड़ी मशीनें लाकर किया जा रहा है.
अरुणाचल प्रदेश के पास LAC पर चीन कर रहा कंसट्रक्शन, गांववालों ने बना लिया वीडियो
वीडियो में चीन के सैनिक बड़ी-बड़ी मशीनें लाकर निर्माण कार्य करते दिख रहे हैं. भारतीय सेना ने बताया था कि चीन ने LAC के पास गांव बसाए हैं.

LAC के पास चागलगाम, अंजॉ जिले में आने वाली आखिरी पोस्ट है. इंडिया टुडे से जुड़े युवराज मेहता की रिपोर्ट मुताबिक, इलाके के लोगों ने चीनी सेना के इस निर्माण कार्य का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है. जो वीडियो सामने आया है, वो कथित तौर पर 11 अगस्त, 2022 को रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो में एक पहाड़ी इलाके में कुछ लोग मशीनों के जरिए पहाड़ तोड़ते नजर आ रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश में LAC के नजदीक रहने वाले लोगों ने इंडिया टुडे से बात करते हुए चीन की इस कथित घुसपैठ पर गंभीर चिंता जताई है.

इससे पहले भी खबरें आई थीं कि चीन अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा के पास अपनी ताकत बढ़ा रहा है. इसी साल मई में भारतीय सेना के इस्टर्न कमांड के ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कालिता ने जानकारी देते हुए कहा था कि चीनी सेना ने LAC के पास गांव बसाए हैं. इनका दोहरा उपयोग किया जा सकता है. उन्होंने कहा था कि भारत इस स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है.
लेफ्टिनेंट जनरल कालिता ने बताया कि तिब्बत रीजन में LAC के पास चीन बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट कर रहा है. चीन अपनी सीमा के पास सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है. इससे PLA की क्षमता बढ़ेगी. उन्होंने कहा था स्थिति का सामना करने के लिए भारतीय सेना भी अपनी क्षमता और मैकेनिज्म का विकास कर रही है. इससे भारत भी मजबूत स्थिति में होगा.

इससे पहले नवंबर 2021 में आई अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में LAC पर गांव बना लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये गांव अरुणाचल के सुबनसिरि जिले में बसाया गया है. इतना ही नहीं इस गांव में चीन ने सेना की चौकी भी बना रखी है.
बताया जाता है कि चीन ने ये गांव उस इलाके में बसाया, जो 1959 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने असम राइफल की पोस्ट पर कब्जा कर हथिया लिया था. बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों पर अपना दावा करता है और भारत जब वहां इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाता है तो उसका विरोध करता है.
वीडियो देखें: रिटायरमेंट से पहले चीफ जस्टिस NV रमना ने पेगासस, PM सुरक्षा, बिलकिस बानो, ED पर बड़ा काम कर दिया