The Lallantop

रॉन्ग साइड में स्कूटी चला कर ऐटीट्यूड दिखाया, सेना के जवान ने सीधा कर दिया, वीडियो वायरल

वीडियो में एक चलती कार अचानक से गलत दिशा से आ रही स्कूटी से बचने के लिए रुकती है. स्कूटी सवार कार को किनारे करने के लिए कहता है. विवाद शुरू हो जाता है. तभी पीछे से सेना के एक ट्रक से जवान निकलता है.

Advertisement
post-main-image
वीडियो में पीछे से सशस्त्र बल का ट्रक पास में आकर रुकता है. एक जवान ट्रक से उतरता है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

बेंगलुरु अपने ट्रैफिक और घंटों तक चलने वाले जाम के लिए बदनाम है. इसका कारण तेजी से बढ़ता शहरीकरण और खराब योजनाए हैं. लोग घंटों तक जाम में फंसे रह जाते हैं. टाइम बर्बाद, पेट्रोल बर्बाद और एनर्जी बर्बाद. लोग इतनी सारी बर्बादियों से बचने के लिए शॉर्टकट अपनाते हैं. ओवरटेक करने की कोशिश करते हैं. जबरदस्ती हॉर्न बजाते हैं. या फिर गलत साइड से निकलने की कोशिश करते हैं. गलत साइड से चलने वाला ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सेना का एक जवान ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले को डंडे दिखाकर डांटता हुआ दिख रहा है.

Advertisement

वीडियो में एक चलती कार अचानक से गलत दिशा से आ रही स्कूटी से बचने के लिए रुकती है. स्कूटी सवार कार को किनारे करने के लिए कहता है. विवाद शुरू हो जाता है. फिर आगे वीडियो में पीछे से सशस्त्र बल का ट्रक पास में आकर रुकता है. एक जवान ट्रक से उतरता है. सेना का जवान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूटी चालक के सिर पर मारता है और उसे डांट लगाता है. लेकिन जब वह नहीं मानता है तो जवान ट्रक से एक छड़ी या डंडा निकालता है. उसे स्कूटी पीछे करने के लिए कहता है.

Advertisement

यह सब हो ही रहा था कि इतने में पीछे से ट्रैफिक पुलिस वहां आ जाती है और स्कूटी सवार को वहां से पीछे हटने के लिए कहती है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कॉमेंट्स किए. ऋषि नाम के यूजर ने लिखा,

"लोगों को "सड़क मेरे बाप की है" मानसिकता से बाहर आने की जरूरत है. इन बेवकूफों के  साथ ऐसा ही होना चाहिए."

स्वपनिल नाम के यूजर ने लिखा,

Advertisement

"आपका बस एक ही काम है, लेन को फॉलो करना."

शिवा नाम के यूजर ने लिखा,

"गलत लोगों से निपटने का सही तरीका."

वहीं निलेश नाम के यूजर ने आर्मी जवान पर सवाल उठाते हुए कहा,

"क्या सेना को नागरिकों पर हाथ उठाने की इजाजत है?"

वीडियो बेंगलुरु में कहां का और कब का है, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

वीडियो: रील बनाते वक्त इंस्टा इन्फ्लूएंसर का पैर फिसला, 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement