The Lallantop
Logo

आम की हर किस्म और उसके चौचक किस्से, जान लीजिए पूरा इतिहास

History Of Mango: इस बार Tarikh के एपिसोड में इसी पर चर्चा की गई है. लखनऊ के किस गांव से जुड़ी है आम की वो किस्म, वाराणसी से क्या है आम का लिंक, आम इतिहास, संस्कृति जानने के लिए देखें तारीख़ का यह एपिसोड.

Advertisement

लगंड़ा, चौसा, दशहरी, अल्फांसो न जाने आम की कितनी ही किस्में हैं. हर किसी की अपनी पसंद है. लेकिन फलों के राजा कहे जाने वाले इस आम की असली कहानी क्या है. इस बार तारीख़ के एपिसोड में इसी पर चर्चा की गई है. कहा जाता है कि आम की उत्पत्ति दक्षिण एशिया में हुई थी. इसके जीवाश्म साक्ष्य 60 मिलियन साल पुराने हैं. बौद्धों और व्यापारियों ने आमों को दक्षिण-पूर्व एशिया में फैलाया. वहीं, पुर्तगाली व्यापारियों ने इसे ब्राज़ील और उससे आगे तक पहुंचाया. क्या आपको मालूम है कि अल्फांसो किस्म का नाम किसके नाम पर पड़ा? लखनऊ के किस गांव से जुड़ी है आम की वो किस्म, वाराणसी से क्या है आम का लिंक, आम इतिहास, संस्कृति जानने के लिए देखें तारीख़ का यह एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement