The Lallantop

अनुराग कश्यप की इस डार्क और घिनौनी फिल्म का अब सीक्वल आ रहा है

पहली वाली याद करके आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

Advertisement
post-main-image
अनुराग कश्यप इस क्रिटिकली अक्लेमड फिल्म के सीक्वल पर प्रोड्यूसर होंगे. फोटो - फाइल
आज से ठीक सात साल पहले एक फिल्म आई. नाम था 'अग्ली'. एकदम रॉ और रियल. मानो समाज की गंदगी और घिनौनेपन को नाखूनों से कुरेदकर फिल्म में उतार दिया हो. कहानी एक स्ट्रगलिंग एक्टर की थी, जिसकी बेटी किडनैप हो जाती है. पुलिस की मदद लेता है. जो बन सके वो करता है. बेटी मिलती है या नहीं? और इस दौरान क्या कुछ घटता है जो हमारे 'अग्ली' चेहरों को बिना किसी हिप्पोक्रेसी के सामने लाता है, यही फिल्म की कहानी है. खैर, ये तो बात हुई 2013 में आई फिल्म की. अब इसी से जुड़ी न्यूज आई है.
खबर ऐसी है कि फिल्म का सीक्वल आ रहा है. पहली 'अग्ली' बनाने वाले अनुराग कश्यप फिर लौट रहे हैं. पर इस बार डायरेक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि बतौर प्रोड्यूसर. इसे डायरेक्ट करेंगे अजय बहल. जिन्होंने इससे पहले 2012 में आई फिल्म 'बी ए पास' से अपना डेब्यू किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय ने फिल्म पर बात की. उन्होंने कहा,
फिल्म में रॉनित रॉय और विनीत सिंह जैसे कलाकार भी हैं. फोटो - यूट्यूब
फिल्म में रॉनित रॉय और विनीत सिंह जैसे कलाकार भी हैं. फोटो - यूट्यूब
दरअसल मैं अनुराग के पास स्क्रिप्ट लेकर गया. एक थ्रिलर जो बेहद डार्क होने के साथ रेलेवेंट भी है. अनुराग को ये बहुत पसंद आई. काश मैं कहानी के बारे में और बात कर पाता. बस इतना ही कह सकता हूं कि अब तक टॉपिकल थ्रिलर में ऐसा कुछ नहीं देखा गया है.
'अग्ली' सिर्फ एक सीक्वल तक नहीं रुकने वाली. अजय की मानें तो इसे फ्रैंचाइज़ी का रूप दिया जा रहा है. और ये आइडिया खुद अनुराग कश्यप का है. इस बात पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा,
ये अनुराग का ही सजेशन था कि मेरे स्क्रीनप्ले को 'अग्ली 2' में बनाया जाए. अनुराग ने पहली फिल्म बनाई, और मैं दूसरी डायरेक्ट करूंगा. तीसरी 'अग्ली' शायद कोई और डायरेक्ट करेगा. पर प्रोड्यूसर्स हर फिल्म पर सेम रहेंगे. लाइफ के डार्क हिस्सों को लेकर 'अग्ली' फ्रैंचाइज को बनाया जाएगा.
'सेक्रेड गेम्स' वाले भोंसले के एक्टर का किरदार देखकर आपको चिड़ मच जाएगी. फोटो - यूट्यूब
'सेक्रेड गेम्स' वाले भोंसले के एक्टर का किरदार देखकर आपको चिड़ मच जाएगी. फोटो - यूट्यूब

खबरों की माने तो पिछली फिल्म की मेजर कास्ट ही फिर से दिखाई देगी. 'अग्ली' में स्ट्रगलिंग एक्टर का किरदार निभा चुके राहुल भट्ट लीड रोल में वापसी करेंगे. इससे पहले राहुल और अजय ने पिछले साल आई 'सेक्शन 375' में भी साथ काम किया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement