पर अब इस नकली राड़े ने असली मुसीबत को न्योता दे दिया है. दरअसल, फिल्म के तीन ट्रेलर रिलीज़ किए गए. एक जो मेन था. बाकी दोनों अनुराग कश्यप और अनिल कपूर के नज़रिए से. अनिल कपूर वाले ट्रेलर पर अब बवाल हो गया है. और वो भी ऐसा-वैसा नहीं, सरकारी बवाल. इस ट्रेलर में अनिल कपूर को एयर फोर्स की वर्दी पहने दिखाया है. शायद किसी किरदार के लिए शूट कर रहे होंगे. इसी गेटअप में अनिल कपूर, अनुराग कश्यप को जमकर हड़का देते हैं. कुछ गाली-गलौच के साथ. ट्रेलर के इसी हिस्से पर आपत्ति उठाई गई है. उठाने वाली संस्था है, इंडियन एयर फोर्स.

फिल्म में दोनों गुत्थम-गुत्थी करते नजर आएंगे. फोटो - ट्रेलर
इंडियन एयर फोर्स ने अनिल कपूर के ट्रेलर को अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट किया. अनुराग कश्यप और नेटफ्लिक्स इंडिया को टैग कर लिखा,
"इसमें IAF की वर्दी को गलत ढंग से पहना गया है. जिस भाषा का इस्तेमाल हुआ है, वो भी आपत्तिजनक है. आर्म्ड फोर्सेस ऑफ इंडिया ऐसे किसी भी बर्ताव को बढ़ावा नहीं देती. ये सीन्स हटाने की ज़रूरत है."
हमारा आर्म्ड फोर्सेस ऑफ इंडिया का तिरस्कार करने का कोई इरादा नहीं था. Ak Vs Ak ऐसी फिल्म है जहां अनिल कपूर और उनके साथी कलाकार खुद का ही किरदार निभा रहे हैं.
इसके आगे अगले ट्वीट में लिखा,
किसी भी पॉइंट पर फिल्म आर्म्ड फोर्सेस या इंडियन एयर फोर्स को रिप्रेज़ेन्ट नहीं करती. हमारे दिल में हमारे जवानों के लिए इज्ज़त के अलावा और कुछ नहीं है.अनिल कपूर भी पीछे नहीं हटे. एक वीडियो पोस्ट कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा,
अगर मैंने गलती से भी किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाई है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. मेरा या फिल्ममेकर्स का इंडियन आर्म्ड फोर्सेस की तौहीन करने का कोई इरादा नहीं था. फिल्म में मेरा किरदार एक एक्टर का है. इसीलिए उस सीन में मैं वर्दी में हूं.पूरा वीडियो यहां देखिए:
आइएएफ के ट्वीट को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ ने कहा कि ये बस फिल्म है और वो वर्दी नहीं कॉस्ट्युम है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जो चाहते थे कि आइएएफ इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.
नेटफ्लिक्स के लिए बनी ये फिल्म 24 दिसम्बर से देखी जा सकेगी.