उत्तराखंड (Uttarakhand) के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder Case) मामले में डीएनए स्वाब रिपोर्ट (DNA swab Report) आ गई है. आज तक से जुड़े अरविन्द ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक is जांच में अंकिता के शरीर में किसी और का डीएनए नहीं मिला है. अभी तक रेप की पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले में उत्तराखंड पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी.
अंकिता भंडारी केस में सामने आई फॉरेंसिक रिपोर्ट, DNA जांच में क्या पता चला?
अब तक क्या हुआ अंकिता भंडारी केस में?
.jpg?width=360)
डीएनए स्वाब रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता के साथ हत्या के पहले किसी तरह का सेक्शुअल असॉल्ट नहीं हुआ था. उत्तराखंड पुलिस ने अंकिता का स्वाब डीएनए जांच के लिये फोरेंसिक टीम को भेजा था. पुलिस ने फिजिकल असॉल्ट की बात नहीं कही थी लेकिन पूरी तरह पुष्टि के लिए स्वाब की जांच करवाने के लिए कहा था.
पिछले महीने 18 सितंबर के दिन उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के गायब होने की खबर आई थी. पुलकित आर्य समेत तीन लड़कों पर आरोप लगा था कि वे घूमने के बहाने अंकिता को अपने साथ ले गए थे. बाद में वे तो लौट आए, लेकिन अंकिता उनके साथ नहीं थी. इसके पांच दिन 23 सितंबर को अंकिता का शव पौड़ी जिले की एक नहर से बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि अंकिता की हत्या 18 सितंबर को हो गई थी. रिपोर्ट में रेप नहीं होने की बात कही गई थी. इसके बाद डॉक्टरों के पैनल ने सेक्शुअल असॉल्ट की पुष्टि के लिए स्वाब की जांच कराने की बात कही थी.
दरअसल अंकिता ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट में काम करती थी. रिज़ॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य था. आरोपों के मुताबिक, पुलकित आर्य ने कई मौकों पर अंकिता भंडारी पर दबाव डाला कि वो रिज़ॉर्ट में आने वाले कुछ वीआईपी गेस्ट्स को ‘स्पेशल सर्विस’ मुहैया कराए. स्पेशल सर्विस का मतलब सेक्स सर्विस हुआ.
अंकिता इन वजहों से दबाव में थी. उसने कुछ बातों को अपने परिजनों और कुछ बातों को अपने जम्मू निवासी मित्र पुष्प दीप से साझा किया था. इसको लेकर अंकिता और पुलकित आर्य के बीच कई बार विवाद हो चुका था.
अंकिता ने चैट पर पुष्प को बताया था कि कैसे उसे रिजॉर्ट में परेशान किया जा रहा था. अंकिता के लापता होने के बाद पुष्प ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस और मुख्यमंत्री ऑफिस को टैग करके गुमशुदगी की जानकारी भी दी थी. प्राथमिक जांच के बाद पुलकित आर्य को अरेस्ट कर लिया गया था. आजतक से जुड़े अंकित शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या के तीनों आरोपियों पुलकित, अंकित और सौरभ ने पुष्प को इस प्रकरण में फंसाने की कोशिश भी की थी. आरोपियों पर अंकिता भंडारी को नहर में धक्का देकर मारने का आरोप लगा था, जो कि तीनों ने कबूल भी कर लिया था.
वीडियो- पेट्रोल की महक को पसंद करने वालों ने ये किया तो बड़ी दिक्कत हो जाएगी!