
करण ने तय कर लिया कि अब वो अपनी खुद की फिल्म डायरेक्ट करेंगे. ये प्लान लेकर वो अपने पापा के पास गए. यश ने करण को समझाया लेकिन जब वो नहीं मानें, तो पापा उनकी डेब्यू फिल्म पर पैसा लगाने को तैयार हो गए. फिल्म का नाम रखा गया 'कुछ कुछ होता है'. फिल्म बनकर तैयार हुई और 16 अक्टूबर, 1998 को दीवाली के मौके पर रिलीज़ हुई. भयानक ब्लॉकबस्टर और ट्रेंड सेटर साबित हुई. लेकिन ये सब करण और उनका परिवार नहीं देख पाया क्योंकि उन्हें पुलिस ने देश के बाहर भेज दिया था. हम सीधे इस किस्से पर नहीं पहुंच सकते क्योंकि फिल्म की मेकिंग के दौरान कई बातें हुईं, जिसके चलते करण और उनकी फैमिली को इस दिक्कत से गुज़रना पड़ा. हमें उन दिक्कतों से गुज़रना नहीं लेकिन फिल्ममेकिंग के उस सफर को पूरा करना होगा, जिसके बाद बॉलीवुड के अनसुटेबल बॉय की कहानी यहां तक पहुंची. जब शाहरुख ने कुछ कुछ होता है कि कहानी सुनकर कहा- क्या बकवास है! फिल्म की सबसे बुनियादी चीज़ होती है कहानी. जो करण जौहर के पास बिलकुल टूटी-फूटी अवस्था में थी. लेकिन शाहरुख ने करण से वादा किया था, इसलिए वो उनके नैरेशन से निराश होने के बावजूद इस फिल्म में करने को तैयार हो गए. जिस कहानी को शाहरुख अटर नॉनसेंस बताते हैं, उसे सुनकर काजोल के आंसू ही नहीं रुक रहे थे. मतलब लीड कास्ट फाइनल हो गया था. अब बारी थी टीना के किरदार की. ये कैरेक्टर करण ने ट्विंकल खन्ना को दिमाग में रखकर लिखा था. उस किरदार का नाम टीना इसीलिए था क्योंकि इंडस्ट्री में ट्विंकल को इसी नाम से जाना जाता था. लेकिन इस रोल को करने के लिए ट्विंकल खन्ना समेत इंडस्ट्री की सभी लीडिंग लेडीज़ ने मना कर दिया. तब आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान की सलाह पर नई-नई आई रानी मुखर्जी को फिल्म के लिए साइन कर लिया गया. रानी तब सिर्फ एक फिल्म पुरानी थीं (राजा की आएगी बारात) और उनकी उम्र 19 साल थी. लेकिन कास्टिंग का मसला यहीं फाइनल नहीं होता.

सलमान ने रोल सुन कहा- कोई इडियट ही ये रोल करेगा 'कुछ कुछ होता है' में एक एक्सटेंडेड कैमियो यानी गेस्ट रोल था, जिसके लिए करण कोई बड़ा स्टार चाहते थे. उनकी इस चाहत को सैफ अली खान, चंद्रचूड़ सिंह और अजय देवगन जैसे स्टार्स ने ठुकरा दिया. एक दिन करण चंकी पांडे के घर हो रही पार्टी में पहुंचे. वहां उनकी मुलाकात सलमान खान की बहन अलविरा से हुई. उन्होंने अलविरा से अपना दुखड़ा कह सुनाया. यश जौहर की फिल्में भले ही नहीं चल पा रही थीं लेकिन उनकी इमेज इंडस्ट्री में एक भले मानुष की थी. अलविरा ने ये सारी बात सलमान को बताई. सलमान उसी पार्टी में एक कोने में खड़े थे. करण सलमान से भी मिले और कास्टिंग वाली बात बताई. उनकी इस बात को सुनकर सलमान ने कहा-
''No hero will want to do this role. There’s only one idiot in the industry who’ll do it, and that’s me. You know, my sister says you’re a nice guy and i like your father. ”

'कुछ कुछ होता है' के क्लाइमैक्स वाले सीन में शाहरुख खान, काजोल और सलमान खान.
फिल्म में सलमान थे, मगर उनका रोल ये लड़का करता था सलमान ने दरियदिली दिखाते हुए करण की समस्या का समाधान तो कर दिया लेकिन उनके पास समय की भारी कमी थी. उन दिनों वो 'हम दिल दे चुके सनम' और 'चोरी-चोरी चुपके चुपके' की शूटिंग कर रहे थे. अगर आप ध्यान देंगे, तो 'साजन जी घर आए' गाने में सलमान के बहुत सारे बैक शॉट्स हैं. यानी इस गाने के कई हिस्सों में सिर्फ उनकी पीठ नज़र आ रही है. असल में वो सलमान थे ही नहीं. फराह खान ने अपने एक मीडिया इंटरैक्शन में बताया कि सलमान के पास टाइम नहीं था इसलिए वो कुछ ही समय के लिए करण की फिल्म के सेट पर आ पाते थे. लेकिन फराह को रिची नाम के एक लड़के के बारे में पता था, जो पीछे से बिलकुल सलमान की तरह दिखता था. और बातचीत भी उसी ढ़ंग से करता था. सलमान के बैक शॉट्स इसी लड़के पर फिल्माए गए और सामने के लिए तो सलमान थे ही. 'साजन जी घर आए' गाना आप नीचे देख सकते हैं:
, ये चाहिए तुम लोगों को! सबको ये लाइन पसंद आ गई और फिल्म का ये गाना लिखने के बाद जावेद साहब ने फिल्म छोड़ दी.
इसके बाद समीर अंजान को फिल्म से बतौर लिरिसिस्ट जोड़ा गया. समीर ने 'कोई मिल गया' गाने में एक लाइन लिखी 'मैं तो हिल गया'. ये लाइन करण जौहर को अजीब लग रही थी. लेकिन समीर ने करण को बताया कि ये लाइन उन्होंने वर्ल्ड फेमस रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली के गाने 'आय एम ऑल शूक अप' से प्रेरित होकर लिखी है. इस गाने से एल्विस का कनेक्शन जानकर करण जौहर को भी ये गाना कूल लगने लगा. फिल्म की रिलीज़ के बाद उसे खूब पसंद भी किया गया. 'कोई मिल गया' तो आपने कई बार सुना होगा, आज एल्विस का वो गाना सुनिए:
'तुम्हारे बेटे ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी है न! हम उसे देख रहे हैं. अगर तुम लोगों ने ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ की, तो हम उसे गोली मार देंगे.'ये डॉन अबु सलेम की आवाज़ थी. किसी डॉन के मुंह से अपने बेटे के लिए ऐसी बात सुनकर कोई भी मां घबरा जाएगी. फटाक से पुलिस को इंफॉर्म किया गया. पुलिस ने कहा आप लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है. आप तय समय पर प्रीमियर भी करिए और फिल्म भी रिलीज़ करिए, बाकी हम देख लेंगे. करण जौहर का सपना था कि उनकी फिल्म के प्रीमियर पर शम्मी कपूर आएं और वो उनकी अगवानी करते हुए थिएटर में ले जाएं. लेकिन जान से मारने की धमकी के बाद करण की सेफ्टी के लिए थिएटर के ही एक छोटे से कमरे में उन्हें बंद कर दिया गया था. इतने में शाहरुख खान को करण की इस ख्वाहिश के बारे में पता चला. वो गए और कमरे से करण को खींचकर ले आए. शाहरुख ने कहा- ''मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं, देखता हूं तुम्हें कौन गोली मारता है.'' इसके बाद वो हीरू जौहर के पास पहुंचे और कहा-
''कुछ नहीं होगा. मैं पठान हूं. न मुझे कुछ होगा और न मैं आपके बेटे को कुछ होने दूंगा. करण मेरे भाई जैसा है.''ये सब हो ही रहा था कि शम्मी कपूर अपनी मर्सीडिज़ से उतरे. करण ने उन्हें गाड़ी से उतारकर लिबर्टी थिएटर में ले गए जहां उनकी फिल्म का प्रीमियर हो रहा था. लेकिन इसके फौरन बाद उन्हें उसी कमरे में सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ लॉक कर दिया गया. जैसे ही प्रीमियर का झोल खत्म हुआ पुलिस ने कहा कि करण को अपने परिवार समेत देश छोड़कर कहीं बाहर चले जाना चाहिए. इसके बाद करण अपने पैरेंट्स के साथ लंदन चले गए. अगले दिन फिल्म रिलीज़ हुई लेकिन करण को कुछ पता नहीं चल पा रहा था. सोमवार को (रिलीज़ के तीन दिन बाद) उन्हें आदित्य चोपड़ा का फोन आया, जिन्होंने करण को बताया कि उनकी फिल्म हिट- सुपरहिट नहीं ब्लॉकबस्टर हो गई है. ये किस्सा करण ने अपनी ऑटोबायोग्रफी 'एन अनसुटेबल बॉय' में बताया था.

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान के साथ फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर.
कुछ कुछ होता है ने अवॉर्ड का रिकॉर्ड बना दिया 1998 में 'कुछ कुछ होता है' को साल की सबसे एंटरटेनिंग फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला. साथ ही इस फिल्म ने फिल्मफेयर में कुल 8 अवॉर्ड्स जीते. इसमें बेस्ट एक्टर (शाहरुख खान), बेस्ट एक्ट्रेस (काजोल), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (सलमान खान) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (रानी मुखर्जी) का अवॉर्ड शामिल है. चारो बड़े अवॉर्ड जीतने वाली 'कुछ कुछ होता है', देव आनंद की 1965 में आई 'गाइड' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के बाद तीसरी फिल्म थी. बाद में 'देवदास' (2002) और 'ब्लैक' (2005) ने ये उपलब्धि हासिल की. फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते शाहरुख खान का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:
बीतते समय के साथ इस फिल्म की पॉपुलैरिटी में तो कोई कमी नहीं आई लेकिन इसकी आलोचना में भारी इजाफा हुआ. इसे अपने दौर की बड़ी मिसोजिनिस्टिक फिल्मों में गिना गया. दिखने में काफी कूल ये फिल्म असल में बचकानी, इल्लॉजिकल और हल्की मानी गई. बाद में करण जौहर ने इन बातों से सहमत होते हुए कहा- '' 'कुछ कुछ होता है' एक बेवकूफाना फिल्म थी, जिसे आज देखते वक्त मुझे लगता है कि ये फिल्म मैंने क्यों लिखी (बनाई).'' यहां हम जनता की ओर से शाहरुख की उस लाइन को दोबारा कोट कर सकते हैं-
''जब तक तुम्हें ये बात पता है, हमें चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं.''