The Lallantop

Varanasi Mass Suicide: आंध्र प्रदेश से आए परिवार ने वाराणसी में की आत्महत्या, पुलिस ने क्या बताया?

मृतक परिवार आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले का रहने वाला था. मरने वालों में एक कपल और उनके दो बेटे शामिल हैं.

Advertisement
post-main-image
वो आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के रहने वाले थे (फोटो- आजतक)

वाराणसी (Varanasi) के एक आश्रम में 7 दिसंबर को एक परिवार के चार लोगों के शव बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक, उन सभी ने आत्महत्या की. कमरे में शवों के पास एक नोट भी मिला है. खबर है कि ये परिवार 3 दिसंबर की सुबह को वाराणसी पहुंचा था. सभी आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के मांडा पेटा क्षेत्र के रहने वाले थे. धार्मिक यात्रा पर वाराणसी आए थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में आंध्र आश्रम के काशी कैलाश भवन की है. यहां तीसरी मंजिल के कमरा नंबर S-6 में परिवार रुका हुआ था. पति-पत्नी और उनके दो बेटे. वो 7 दिसंबर की सुबह अपने घर वापस लौटने वाले थे. 6 दिसंबर को चेक आउट भी कर लिया था. हालांकि, 7 दिसंबर की शाम तक भी कोई कमरे से बाहर नहीं निकला. कोई प्रतिक्रिया ना मिलने पर धर्मशाला के कर्मचारियों ने खिड़की खोली और झांककर देखा तो कमरे में चार शव थे. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ही कमरे का दरवाजा खोला गया.

मृतकों की पहचान 50 साल के कोंडा बाबू, 45 साल की उनकी पत्नी लावण्या, 25 साल के बेटे राजेश और 23 साल के दूसरे बेटे जयराज के रूप में हुई है.

Advertisement

खबर है कि पुलिस को मौके से तेलुगु भाषा में लिखा एक नोट मिला है. एक पुलिस अधिकारी ने इंडिया टुडे को जानकारी दी कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कोंडा बाबू का आंध्र प्रदेश में अपने ऑफिस के किसी व्यक्ति के साथ वित्तीय विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें- ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो बहनों ने सुसाइड किया, 'आरोपियों को आसाराम की तरह सजा हो'

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया कि इसी विवाद के चलते कोंडा बाबू परेशान थे और  पिछले दो महीने से घर से दूर रह रहे थे. पुलिस ने इस केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू करने की बात कही है.

Advertisement

वीडियो: वाराणसी में 'बाउंसर लगाकर टमाटर बेचे थे',UP पुलिस के इस एक्शन के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा!

Advertisement