The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rahul Gandhi Prayagraj visit c...

राहुल गांधी का वाराणसी दौरा रद्द, कांग्रेस का आरोप, 'प्लेन को उतरने नहीं दिया गया'

कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी सरकार घबरा गई है.

Advertisement
Rahul Gandhi Prayagraj visit canceled, chartered plane landing denied
राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द, नहीं उतरने दिया चार्टर्ड प्लेन (फोटो-आजतक)
pic
ज्योति जोशी
14 फ़रवरी 2023 (Updated: 14 फ़रवरी 2023, 10:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राहुल गांधी को सोमवार, 13 फरवरी की रात को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना था. लेकिन अचानक उनका प्रयागराज दौरा कैंसल हो गया (Rahul Gandhi Prayagraj Visit). इसको लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके चार्टर्ड प्लेन को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी सरकार घबरा गई है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल के प्लेन ने केरल के वायनाड से उड़ान भरी थी और उसे बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड करना था. कांग्रेस का आरोप है कि उनके चार्टर्ड प्लेन को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर उतरने ही नहीं दिया गया.

घटना के बाद से कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बाबतपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को रिसीव करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा सरकार घबरा गई है. इसलिए उनकी फ्लाइट को वाराणसी में नहीं उतरने दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की जितनी निंदा की जाए कम है, भाजपा सरकार का रवैया शर्मनाक है.

मामले पर अब तक बीजेपी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज विजिट के दौरान राहुल गांधी को पहले एक निजी कार्यक्रम में जाना था. फिर मंगलवार, 14 जनवरी की सुबह उन्हें कमला नेहरू ट्रस्ट की अहम बैठक में हिस्सा लेना था. स्वराज भवन में उनका प्रवास भी था.

ये भी पढ़ें- अडानी के साथ पीएम मोदी की इन तस्वीरों पर हल्ला मचा हुआ है

हाल ही में राहुल गांधी ने लोकसभा में उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए नियम बदले गए. असंसदीय टिप्पणी के लिए राहुल को लोकसभा ने नोटिस भी दिया था. नोटिस को लेकर राहुल ने जोर देकर कहा था कि उन्होंने संसद में कुछ भी गलत नहीं बोला है, लोग चाहे तो गूगल भी कर सकते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस ने पीएम मोदी की अडानी के साथ पहले की कई तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. 

वीडियो: राहुल गांधी की हिंडनबर्ग रिसर्च के नाथन एंडरसन से मुलाकात का सच ये निकला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement