The Lallantop

अमिताभ ने नव्या और आराध्या के लिए क्या लिखा, जो वायरल हो गया था

अमिताभ बच्चन का बर्थडे है. ये लेटर उनकी पोती और नातिन के लिए है

Advertisement
post-main-image
Amitabh bacchan
अमिताभ बच्चन ने एक चिट्ठी लिखी है. अपनी पोती आराध्या और नातिन नव्या नवेली के नाम. और उसी के साथ हर लड़की के लिए. इस सोसाइटी में लड़की होना बहुत मुश्किल है. हर कोई अपनी सोच, अपना सही-गलत तुम पर थोपेगा. लेकिन कैसे तुमको अपने डिसीजन खुद लेने हैं. अमिताभ ने इस चिट्ठी में ये बातें कही हैं. ट्विटर और फेसबुक पर ये लेटर बहुत वायरल हो रहा है. amitabh bacchan 1 ab2 ab3 अमिताभ बच्चन ने ये लेटर पढ़कर भी रिकॉर्ड किया है. उसका वीडियो यहां देख लें. https://www.youtube.com/watch?v=l-t67rrgNMI&feature=youtu.be

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement