केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के मुंबई दौरे के दौरान एक शख्स फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर उनके आसपास घूम रहा था. मुंबई पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम हेमंत पवार है. बताया गया है कि हेमंत पवार आंध्र प्रदेश के एक सांसद का निजी सचिव है. लेकिन ये साफ नहीं है कि वो आंध्र के किस सांसद का पर्सनल सेक्रेटरी है.
अमित शाह की सुरक्षा में भयानक चूक! नीला कोट पहनकर आदमी गृहमंत्री के आसपास घूम रहा था!
आरोपी खुद को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताकर अमित शाह के करीब जाने की कोशिश कर रहा था

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना सोमवार, 5 सितंबर की है. अमित शाह अपने मुंबई दौरे पर थे. उसी दौरान हेमंत कुमार ने कथित रूप से अमित शाह के नजदीक जाने की कोशिश की. आरोप है कि उसने खुद को गृह मंत्रालय का सुरक्षा अधिकारी बताकर ऐसा किया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 170 और 171 के तहत उसे गिरफ्तार किया है. खुद को सरकारी कर्मचारी बताने के आरोप में किसी व्यक्ति पर धारा 170 लगाई जाती है. वहीं, अगर कोई गलत इरादे से सरकारी कर्मचारी जैसे कपड़े पहनता है या चिह्न लगाता है, तब धारा 171 के तहत केस दर्ज किया जाता है.
इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस के एसीपी नीलकंठ पाटिल ने शिकायत दर्ज कराई है. उनके मुताबिक घटना उस समय हुई जब वे अमित शाह के मुंबई दौरे के लिए गोरेगांव में पुलिस सुरक्षा का बंदोबस्त देख रहे थे. वो उस रूट पर तैनात पुलिसकर्मियों को मॉनिटर कर रहे थे, जहां से गुजरते हुए अमित शाह को सीएम एकनाथ शिंदे और डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने मालाबार हिल पहुंचना था.
शिकायत में एसीपी नीलकंठ पाटिल ने कहा है कि दोपहर सवा 12 बजे के आसपास अमित शाह डिप्टी सीएम फडणवीस के आवास पहुंचे. वहां उन्होंने सफेद शर्ट और नीले ब्लेजर में एक शख्स को देखा. उसने गृह मंत्रालय का आईडी कार्ड लगाया हुआ था. पाटिल के मुताबिक ये शख्स उन जगहों पर घूम रहा था, जहां जाने की मनाही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ घंटों बाद उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे के आधिकारिक आवास के बाहर फिर उसी शख्स को देखा. इंक्वायरी की गई तो उसने अपना नाम हेमंत पवार बताया. उसने दावा किया कि वो केंद्र सरकार की एजेंसी का सदस्य है.
अमित शाह के जाने के बाद सीआरपीएफ ने जोनल डीसीपी से संपर्क कर हेमंत के बारे में जानकारी ली. वहां से पवार की तस्वीर मिली और बताया गया कि इस व्यक्ति को सीएम शिंदे और डेप्युटी सीएम फडणवीस के घरों के बाहर देखा गया है. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. मंगलवार को ग्रैंट रोड स्थित नाना चौक से हेमंत को गिरफ्तार कर लिया गया.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि पूछताछ में उसने पुलिस को क्या बताया है.
नरेंद्र मोदी, अमित शाह नहीं, बीजेपी गुजरात जीती तो उसके पीछे ये 16 लोग होंगे