The Lallantop

समय से पहले पैदा हुए एक दुबले बच्चे से एशिया के नंबर 1 मुक्केबाज बनने की कहानी

हरियाणा के खेतों से निकला एक और सोना.

Advertisement
post-main-image
अमित ने अपने बड़े भाई अजय को देखकर बॉक्सिंग करना सीखा.
हरियाणा के रोहतक में एक मां को बच्चा पैदा हुआ. समय से पहले डिलीवरी हुई इसलिए वो सिर्फ 1.5 किलो का था. मां दिन रात यही सोचती रहती कि कैसे पलेगा ये बालक. बच्चे को तंदरुस्त दिखाने के लिए मां उसे रूई में लपेटकर रखती. जैसे तैसे पल गया मगर जब स्कूल गया तो बच्चे उसके छोटे कद और दुबले पतले शरीर का मजाक उड़ाने लगे. लड़के में गुस्सा पलने लगा और कई बार स्कूल में खुद से बड़े लड़कों को पटक दिया. इस लड़के की कद काठी कमजोर थी, मगर जिगर शेर का था. इसलिए इंडोनेशिया में 18वीं एशियन गेम्स में वो भारत के लिए बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाला इकलौता भारतीय बन गया. हराया भी तो किसको? ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दस्मातोव को. अपने इस बॉक्सर का नाम है अमित पंघल. 49 किलो भारवर्ग में फ्लावेट कैटेगरी में 22 साल के अमित ने ये गोल्ड जीता है.
अमित ने बॉक्सिंग अपने बड़े भाई अजय को देखकर सीखी. अजय जब एक बॉक्सिंग एकेडमी में बॉक्सिंग करते तो अमित भी उसी स्टाइल में पंच मारने की प्रैक्टिस करता था. तब 12 साल के अमित का वजन 24 किलो था. परिवार को डर लगता था कि लड़का बॉक्सिंग करने की जिद तो कर रहा है मगर कहीं दुबला पतला शरीर चोट न खा बैठे. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अमित के पिता विजेंद्र ने कहा है कि शुरू में हमने मना किया था कि बॉक्सिंग नहीं करनी. मगर कोच अनिल धनखड़ ने हमेशा उसका हौसला बढ़ाया और आज अमित ने दिखा दिया कि जिगर में जान हो तो किसी को भी हराया जा सकता है.
Amit boxing
एशियन गेम्स में जीतने के बाद.

जब कोच अनिल धनघड़ रोहतक छोड़ गुडगांव आ गए तो परिवार को कहा कि अमित को भी साथ भेज दो. अनिल यहां एक बॉक्सिंग क्लब चला रहे थे. मगर परिवार के पास एक एकड़ खेत के अलावा कुछ था नहीं जिससे बॉक्सिंग का खर्चा उठा पाते. पिता विजेंद्र कहते हैं कि उन्हें बेटे को बॉक्सिंग करवाने के लिए दोस्तों औऱ रिश्तेदारों से कई बार उधार लेना पड़ा. कभी कभी तो जब अमित ट्रेनिंग से घर लौटता तो खाने में दूध और केले के अलावा कुछ नहीं मिल पाता था. वो कहता था कि उसे अपना वजन मैंटेन करने के लिए डाइट चाहिए, जो नहीं मिल पाती थी.
मगर अब एशियाड में गोल्ड मेडल जीतकर आने वाले अमित के लिए वो सबकुछ तैयार है जो कभी मिल नहीं पाता था. साथ ही एक बेहतरीन भविष्य भी इस युवा बॉक्सर का इंतजार कर रहा है. अमित का अगला सबसे बड़ा टारगेट टोक्यो में होने वाले 2020 ओलंपिक्स होगा. उम्मीद है ये बॉक्सर अपने भीतर की भूख को बरकरार रखेगा.


Also Read

एशियन गेम्स: इंडिया को 67 साल लग गए अपना बेस्ट दोहराने में

Advertisement

एशियन गेम्स में पहली बार ताश को जगह मिली और अपनी इस जोड़ी ने झंडे गाड़ दिए

एक पैर में जूता पहने 3000 मीटर की रेस दौड़ा और दुनिया देखती रह गई

Advertisement
Advertisement