कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस से ठीक पहले राहुल गांधी विदेश चले गए
पार्टी ने नहीं बताया लेकिन अफ़वाहें बता रही हैं कि कहां गए और क्यों गए
Advertisement

राहुल गांधी पहले भी फेसबुक पर बीजेपी और आरएसएस के साथ साठगांठ का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन अब उन्होंने फेसबुक हेड को ही भाजपाई कह दिया है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी विदेश चले गए हैं. 27 दिसम्बर को राहुल गांधी के विदेश जाने की ख़बरें उड़ती रहीं. फिर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी पुष्टि की. साथ ही ये भी कहा कि राहुल गांधी एक छोटी और निजी यात्रा पर गए हैं. हालांकि, सुरजेवाला या कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि राहुल गांधी कहां गए हैं. फिर भी अफ़वाहों के बाज़ार में राहुल गांधी इटली के मिलान में हैं. बिज़नेस टुडे की ख़बर बताती है राहुल गांधी की नानी मिलान शहर में रहती हैं और राहुल गांधी पहले भी उनसे मिलने जाते रहे हैं. जिस तरह पार्टी की तरफ़ से कहा गया है कि वो कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे, ऐसे में ये भी क़यास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी नए साल पर भारत में नहीं होंगे.
राहुल गांधी की विदेश यात्रा दो वजहों से चर्चा में है. पहली वजह, राहुल गांधी नए कृषि क़ानूनों के मुखर विरोधी रहे हैं. जंतर मंतर पर पंजाब कांग्रेस का धरना चल रहा है. और कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी और तमाम कांग्रेसी नेता मार्च निकालते हुए हिरासत में ले लिए गए थे. कांग्रेस कृषि क़ानूनों पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. ऐसे तपे हुए मौक़े पर राहुल गांधी देश से बाहर जा रहे हैं. और दूसरी वजह ये कि 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस बार कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है. कांग्रेस ने भी संदेश भी जारी किया है कि पार्टी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर सुबह 9:30 बजे झंडा फहराया जाएगा. पार्टी के सदस्य के रूप में राहुल गांधी इस मौक़े पर देश में नहीं रहेंगे. इसके पहले राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ सितंबर में विदेश गए थे. संसद का मानसून सत्र चल रहा था. और इस दौरान ही विवादित कृषि बिल पास किए गए थे. ख़बरें बताती हैं कि सोनिया गांधी की सालाना स्वास्थ्य जांच के लिए राहुल गांधी विदेश गए थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement