The Lallantop

'मेरी जांच पर सवाल उठाए, बहुत गालियां दीं... ' जज की बातें सुन रेलवे ट्रैक पर बैठ गया दारोगा, फिर...

Aligarh News: दरोगा ने आरोप लगाया कि जज ने उनको घंटों तक खड़ा कर के रखा, गाली-गलौज की और धमकी भी दी. इससे त्रस्त होकर वो रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए. फिर क्या हुआ?

Advertisement
post-main-image
दरोगा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया था. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
शिवम सारस्वत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले में एक दरोगा जान देने (Aligarh Inspector Suicide) के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया कि कोर्ट में जज ने उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया, उन्हें धमकी दी और घंटों तक खड़ा रखा. हालांकि, किसी ट्रेन के आने से पहले ही मौके पर इलाके की पुलिस पहुंच गई. और ‘आहत’ दरोगा को समझा-बुझाकर वापस लाया गया. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े शिवम सारस्वत की रिपोर्ट के अनुसार, दरोगा का नाम सचिन कुमार है. वो उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं. उन्होंने कहा है,

“मैं FIR नंबर 684 के मुलजिमों को लेकर मजिस्ट्रेट अभिषेक त्रिपाठी के कोर्ट में गया था. पांच मुलजिम थे और 7 बाइकें बरामद हुई थीं. उन्होंने मुझे 5 बजे से 10 बजे तक कोर्ट में खड़ा करा के रखा. हर दस मिनट पर मुझे अपने चेंबर में बुलाते, गाली-गलौज करते और धमकाते. हर बार मुझ पर दबाव बनाते कि इन्हें पकड़ कैसे लिया. मैंने बताया कि 7 बाइकें और कार्ड बरामद हैं, सबका आपराधिक इतिहास है. मैंने कहा कि इनकी रिमांड होनी है. उन्होंने रिमांड तो की नहीं. उलटे दबाव बनाने लगे और सारी मर्यादाओं को पार कर दिया.”

Advertisement

ये भी पढ़ें: सफाईकर्मी सड़क पर झाड़ू लगा रहा था, बिना ड्राइवर की स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, 2 इंस्पेक्टर सस्पेंड

दरोगा ने आगे कहा,

“उन्होंने मुझे इतना धमकाया कि मैं त्रस्त होकर यहां आया हूं.”

Advertisement

सचिन कुमार ने आरोप लगाया कि जज ने उनको ‘प्रताड़ित’ किया है. उन्होंने जिन 5 लोगों को कोर्ट में पेश किया था, जज ने उनके बारे में कहा कि इंस्पेक्टर ने उन्हें फर्जी तरीके से पकड़ा है.

रेलवे ट्रैक पर सचिन को बचाने चार से पांच पुलिस वाले पहुंचे थे. वीडियो में सचिन को समझाते देखा जा सकता है. वो बार-बार कह रहे हैं कि वो उन्हें काफी देर से खोज रहे थे. अंत में किसी तरह दरोगा को मनाकर रेलवे ट्रैक से वापस लाया गया.

वीडियो: ना वर्दी का ख्याल रहा, ना ड्यूटी का! रील बनाने के चक्कर में सस्पेंड हो गए दो सब-इंस्पेक्टर

Advertisement