The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Scorpio parked with cop on passenger seat rolls down crush sanitation worker Madhya Pradesh Video

सफाईकर्मी सड़क पर झाड़ू लगा रहा था, बिना ड्राइवर की स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, 2 इंस्पेक्टर सस्पेंड

मध्य प्रदेश के सागर की इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. घटना के बाद दो थाना प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इन दोनों का इस घटना से सीधा संबंध सामने आया है!

Advertisement
Scorpio car accident Video
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. ( फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
28 मई 2024 (Updated: 28 मई 2024, 08:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के सागर में एक थाना प्रभारी की स्कॉर्पियो कार सड़क किनारे खड़ी थी. ढलान वाली सड़क पर कुछ दूरी आगे एक सफ़ाई कर्मचारी काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि ड्राइवर गाड़ी खड़ी करते समय हैंडब्रेक लगाना भूल गया जिससे कार धीरे-धीरे आगे बढ़ी और सफाई कर्मचारी को कुचल दिया. कर्मचारी को हाथ-पैर और पेट में चोट आई है. वह अस्पताल में भर्ती है. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. घटना के बाद दो थाना प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

आजतक से जुड़े हिमांशु पुरोहित की रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना 25 मई की शाम सिविल लाइन इलाके में राजघाट रोड की है. देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह राजघाट रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट एंड बार में खाना खाने गए थे. इसी दौरान ढलान पर खड़ी देवरी थाना प्रभारी की स्कॉर्पियो अचानक लुढ़कने लगी.

देश में एक जुलाई से नए कानून लागू होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिसकी ट्रेनिंग लेने के बाद दोनों थाना प्रभारी रेस्टोरेंट गए थे. करीब़ 6 बजे आनंद सिंह और उनका ड्राइवर दोनों आकर स्कॉर्पियो में बैठ गए. इस दौरान उन्होंने अपने ड्राइवर को रोहित डोंगरे को बुलाने भेज दिया. आनंद सिंह पैसेंजर सीट पर बैठे थे. तभी गाड़ी चलने लगी, लेकिन घटना के वक्त वो गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाए.

वीडियो में क्या?

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि कार ढलान से नीचे लुढ़क रही है. कुछ ही देर बाद कार सफाई कर्मचारी को टक्कर मारती है और उसे कुचल देती है, फिर आगे की दीवार से टकराती है और रुक जाती है. बाद में अन्य सफाई कर्मचारी उसे बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें:- ‘पत्नी से अप्राकृतिक सेक्स रेप नहीं, सहमति का महत्व नहीं’

क्या कार्रवाई हुई?

आजतक से बातचीत करते हुए सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा है कि उन्होंने एक्शन लेते हुए देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह को सस्पेंड कर दिया है. आगे की जांच चल रही है.

वीडियो: पड़ताल: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ये कब कहा कि मेरी इज्जत रखो, पार्टी गई तेल लेने

Advertisement