The Lallantop

हाथापाई हुई तो युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर डाल दिया, शरीर फूला और पेट की नसें फट गईं, मौत

Aligarh की एक पाइप बनाने वाली एक फैक्ट्री में ये घटना हुई. मृतक के भाई का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी पिटाई कर दी और उसके प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर से हवा डाल दी.

post-main-image
बायीं ओर प्रतीकात्मक तस्वीर, दांयी ओर मामले की जानकारी देते हुए अलीगढ़ पुलिस के अफ़सर. (फ़ोटो - PTI/@aligarhpolice)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने वाले एक व्यक्ति की अपने साथियों के साथ हाथापाई हो गई. आरोप है कि इस हाथापाई में पहले व्यक्ति की पिटाई की गई, फिर उसके प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर डाल दिया गया (air pressure was inserted into private part). इससे कथित तौर पर उसके शरीर में हवा भर गई, जिससे थोड़ी देर बाद उसके पेट की नसें फट गईं. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया और उसके घरवालों को ख़बर दी गई. घरवाले उसे दूसरे अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

मृतक वीरपाल सिंह बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एलमपुर गढ़िया का रहने वाला था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, वीरपाल लोधा थाना क्षेत्र में मौजूद कोणार्क पाइप फैक्ट्री में काम करता था. वीरपाल के बड़े भाई राकेश ने बताया कि “रात की शिफ़्ट में काम करने के बाद 10 अगस्त की सुबह उसे घर लौटना था. लेकिन विवाद के बाद हमलावरों ने उसकी पिटाई कर दी और उसके प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर से हवा डाल दी.” राकेश का आरोप है कि इससे वीरपाल सिंह के शरीर में बहुत ज़्यादा हवा भर गया, उसे गंभीर सूजन हुई और वो बेहोश हो गया.

ये भी पढ़ें - शख्स अपनी बहन का कत्ल कर रहा था, पड़ोसी वीडियो बना रहे थे! ऑनर किलिंग जो टाली जा सकती थी

डॉक्टरों ने बताया कि दबाव के कारण उसकी नसें फट गई होंगी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ वीरपाल के भाई राकेश ने आगे बताया,

हमें घटना के बारे में तब पता चला, जब वीरपाल को फैक्ट्री के पास एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कहा. इसके बाद हम उसे दूसरे अस्पताल ले गए. लेकिन इलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गई.

मामले पर DSP रंजन शर्मा का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत का असल कारण अभी पता नहीं चल पाया है. हम फैक्ट्री के CCTV फ़ुटेज की जांच कर रहे हैं. परिवार द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. आरोपियों के ख़िलाफ़ आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: सेहत: प्राइवेट पार्ट में दर्द और पेशाब में परेशानी, कहीं पेल्विक ऑर्गन प्रोलैप्स तो नहीं वजह