अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती (Salman Chishti) के नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को जान से मारने वाले बयान पर दरगाह की कमेटी ने किनारा कर लिया है. अजमेर शरीफ दरगाह की अंजुमन कमेटी का कहना है कि खादिम सलमान चिश्ती के बयान से उसका कोई लेना देना नहीं है. इस बयान के लिए केवल सलमान ही जिम्मेदार है. अंजुमन कमेटी की ओर से ये भी कहा गया है कि सलमान का बयान गलत है और इसके लिए उसपर कार्रवाई की जाएगी.
'सलमान चिश्ती नशेड़ी, बचेगा नहीं, कार्रवाई तो होगी', बोले अजमेर दरगाह कमेटी के मुखिया
अजमेर दरगाह की अंजुमन कमेटी के मुखिया ने कहा कि खादिम सलमान ने नूपुर शर्मा को लेकर गलत बयान दिया, माफ़ी नहीं मिलेगी!

विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की अंजुमन कमेटी के मुखिया सरवर चिश्ती ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा,
'हम निश्चित तौर पर खादिम सलमान चिश्ती के खिलाफ एक्शन लेंगे. उस पर कार्रवाई जरूर होगी, मैं भरोसा दिलाता हूं. इसके लिए हमारी कमेटी में एक प्रस्ताव लाया जाएगा और उसके आधार पर इस पर कार्रवाई होगी. अगर कोई क्राइम करता है तो उसे एक लीगल प्रोसेस से गुजरना होता है, उसी तरह हमारी कमेटी भी सलमान पर कार्रवाई करेगी.'
अंजुमन कमेटी के मुखिया सरवर चिश्ती ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि सलमान ड्रग एडिक्ट है. उन्होंने कहा,
क्या बोला था अजमेर दरगाह का खादिम सलमान?'सलमान कहां छिपा है ये हमें नहीं पता है. हर कोई उसके खिलाफ है. उसके घरवाले भी उसके खिलाफ हैं, उसका भाई मेरे पास आया था और बोला सलमान ने गलत किया है, आपको उसे जो सजा देनी हो दीजिए. हर जगह, हर कम्युनिटी में कुछ सलमान जैसे लोग होते हैं, वह नशे का आदी है. आप ऐसे व्यक्ति से और क्या उम्मीद कर सकते हो. मैं अपनी तरफ से ये भरोसा दिलाता हूं, हम सलमान पर उचित कार्रवाई की जाएगी.'
पैगंबर पर विवादित बयान को लेकर अजमेर दरगाह के खादिम ने नूपुर शर्मा को खुली धमकी दी थी. धमकी सिर कलम करने की. दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें वह नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाने वाले को अपना मकान और इनाम देने की बात कह रहा था.
लगभग 2 मिनट के इस वीडियो में अपनी धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए सलमान चिश्ती ने कहा,
खादिम सलमान चिश्ती पर FIR दर्ज'मैं पहले जैसा नहीं रहा. नहीं तो मैं बोलता नहीं. मुझे कसम है मुझे पैदा करने वाले की. मैं पहले जैसा होता तो उसको (नूपुर शर्मा) गोली मार देता. सीना ठोक कर कहता हूं. जो भी नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाएगा मैं उसे अपना मकान दे दूंगा. ये वादा करता है सलमान.
खादिम सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर शहर के अलवर गेट थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. अजमेर के एएसपी विकास सांगवान ने आजतक से कहा है कि इस वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन का रवैया बिल्कुल सख्त है. वीडियो में सलमान चिश्ती नशे की हालत में नजर आ रहा है, उसकी तलाश की जा रही है.
वीडियो देखें : नूपुर शर्मा पर जहरीला बयान दे गए अजमेर के खादिम सलमान चिश्ती, पुलिस ये कर रही