The Lallantop

'रसोड़े में कौन था' वाला वीडियो वायरल हुआ और 'कोकिला बेन-गोपी बहू' को फायदा हो गया

यशराज मुखाते का बनाया वीडियो रातों-रात वायरल हो गया था.

post-main-image
'साथ निभाना साथिया' सीरियल साल 2017 में खत्म हो गया था.
फेसबुक खोलिए या इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया पर हर कोई यही पूछ रहा है- 'रसोड़े में कौन था?' बरसों पहले 'स्टार प्लस' पर आने वाले सीरियल 'साथ निभाना साथिया' का ये डायलॉग रातों-रात वायरल हो गया. वीडियो को गाने का फॉर्म देने वाले ऑनलाइन क्रिएटर यशराज मुखाते की खूब जगह चर्चा हो रही है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद शो के मेकर्स 'साथ निभाना साथिया' का दूसरा सीज़न लाने लाने की तैयारी में दिख रहे हैं.
साल 2017 में 'साथ निभाना साथिया' शो खत्म हो गया था. सात साल लंबे चले इस शो को खूब प्यार मिला. शो की जान कोकिला बेन (रूपल पटेल) भी सेकंड सीज़न में दिखाई देंगी. वहीं गोपी बहू का किरदार पहले गिया मानेक ने प्ले किया था, जिनके बाद इस रोल को देबोलीना भट्टाचार्या ने प्ले किया था. हालांकि वायरल वीडियो में गिया मानेक ही दिखाई दे रही हैं.
शो की प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने कंफर्म किया है,
'साथिया' जब से लॉन्च हुआ है (2010), तभी से लोग इसकी बात करते हैं. खत्म होने के बाद भी इसकी चर्चा है. इसे लेकर मेरे दिमाग में कुछ आइडियाज़ हैं, जिन पर हम बात कर रहे हैं. लॉकडाउन के बीच में हम इसके सेकंड सीज़न लाने की बात सोच रहे हैं. इसकी रिकॉल वैल्यू बहुत ज़्यादा है. इस नए सीज़न में बहुत कुछ नया होगा और स्टोरी लाइन में भी ट्विस्ट होगी. मगर ये फैमिली शो ही रहेगा, जिसमें पारिवारिक रिश्तों को दिखाया जाएगा.'
कोकिलाबेन के बिना सब अधूरा
रुपल पटेल के कोकिलाबेन का ये किरदार लोगों को भा गया.
रुपल पटेल के कोकिलाबेन का ये किरदार लोगों को भा गया.

वायरल हुए वीडियो में सबसे ज़्यादा जिसकी बात हो रही है, वो हैं कोकिलाबेन. रूपल पटेल के इस किरदार को लोगों ने शो में भी खूब पसंद किया था. वहीं इस सेकंड सीज़न में भी कोकिलाबेन दिखाई देंगी. इस बात को खुद प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने कंफर्म किया है. इसके साथ ही देबोलीना भी गोपी बहू के किरदार में दिखेंगी. इसके लिए जल्द ही टीज़र भी शूट किया जाएगा.
यशराज मुखाते के बनाए उस वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरीं हैं. अभी तक आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन के साथ संबित पात्रा और स्मृति ईरानी ने भी इस वीडियो की चर्चा की है.


वीडियो: दी सिनेमा शो: हो-हल्ला के बाद 'कुली नंबर 1' ओटीटी पर इतने करोड़ रुपये में बिक गई है